ITR last date 2023-24 in Hindi: ITR 2003 से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ,
ITR last date, ITR Filing start date for ay 2023-24 in Hindi, itr filing start date for ay 2023-24, ITR Filing Last Date, ITR 2023-2024, itr bharne ki last date 2023, ITR login, ITR Filing online, ITR Filing last date for salaried employees, itr laste Hindi, ITR 2003 से जुड़ी कुछ महत्त्वपूर्ण जानकारियाँ,
ITR last date:-
क्या आपने भी अभी तक अपना आइटीआर नहीं भरा है। तो हो जाइए अलर्ट सरकार की तरफ से आईटीआई की लास्ट डेट का ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि आइटीआर भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई 2023 है। यदि आप आईटीआर भरने में देरी करते हैं तो आपको 5000 तक जुर्माना देना पड़ेगा।ITR last date
ITR Filing को लेकर भारत सरकार की नई गाइडलाइन के मुताबिक की वित्तीय वर्ष 2320 के लिए 31 जुलाई तक इनकम टैक्स-टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तिथि है। ऐसे में अगर आपने अभी तक आइटीआर फाइल नहीं किया है तो जल्द से जल्द कर लें। ITR last date
आईटीआर की नई गाइडलाइन के मुताबिक यदि आप अपना इनकम टैक्स 31 जुलाई तक नहीं तय करते हैं तो आपको ₹5000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है आईटीआई आर एक्सपर्ट के मुताबिक आईटीआई भरते समय आपको कुछ जरूरी सावधानी रखनी चाहिए इसके लिए हम आपको बताएंगे कि आप घर बैठे अपना आइटीआर फाइल कैसे कर सकते हैं या अपना आईटीआर कैसे भर सकते हैं आइए जानते हैं विस्तार से..
ITRकैसे फाइल करें?
- सबसे पहले आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशल वेबसाइट -(https//eportal.incometax.gov.in/iec/foservices /#/login) पर जाना होगा, वहाँ मांगी गई जानकारियों को ध्यान पूर्वक आपको फील करना होगा।
- अब आपको अपना यूजर आईडी भरना है। फिर कंटिन्यू पर क्लिक करें अपना पासवर्ड डालें और लॉगइन कर ले,
- जब आप लोग इन कर लेते हैं। तो आपके सामने e file का एक ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।
- अब आपको एसेसमेंट ईयर विशाल के लिए फाइल कर रहे हैं। जैसे 2023 के लिए फाइल करने के लिए आपको एसेसमेंट ईयर 2020 24 को सेलेक्ट करना है तो फिर कंटिन्यू कर देना है। ITR Filing
- इसके बाद आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों के लिए विकल्प मिलेंगे आप चाहे जो उनका विकल्प चुन सकते हैं।
- इसके बाद आपको ITR-1 और ITR-4 में से किसी एक को चुनना होगा और फिर कंटिन्यू पर क्लिक करना है अगर आप सैलरी पर काम करते हैं तो आप itr-1 को सुनेंगे अब आपका फोन डाउनलोड हो जाएगा।
- अब आप Filling Type मैं जाकर एक्सो 39 ओरिजिनल रिटर्न को सेलेक्ट करना हैITR Filing
- अब आपके सामने एक form खुल कर आ जाएगा, जिसमें आप को अपनी सभी जानकारियों को सही से भरना है, जैसे बैंक खाते की जानकारी फोन नंबर आदि और सहयोग कर देना है।ITR last date
- जैसे ही आप दस्तावेजों को अटैच करते हैं। इसके बाद में आपकी फाइल सत्यापित हो जाएगी और आप वैलिडेशन के बाद प्रोसेस टू वेरिफिकेशन पर क्लिक करेंगे, ITR last date
- जैसे ही आप का वेरिफिकेशन हो जाएगा। उसके बाद में आप अपने आवेदन की तिथि आइटीआर स्टेटस पर क्लिक करें। नॉलेजमेंट और मोबाइल नंबर डालकर अपनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। ITR last date
आईटीआर भरना क्यों जरूरी है?
आइटीआर 2023 के नए नियमों के अनुसार कुछ व्यक्तियों को इनकम टैक्स में छूट भी मिलेगी। लेकिन सरकारी नौकरियाँ कंपनी में नियमित काम करने वाले व्यक्तियों को टैक्स, उनकी सैलरी में से काट लिया जाता हैl वही जो लोग अपना कोई व्यापार करते हैंl, अपनी कंपनी चलाते हैं,या फिर अपनी कोई दुकान चलाते हैंl ऐसे सभी लोगों को सरकार को अपनी आम अदमी की जानकारी देनी होती हैl इसके बाद ही वह इनकम टैक्स के दायरे से बाहर जाते हैं या फिर यूं कहें कि उन्हें टैक्स में कुछ छूट मिलती है l ITR last date
यह भी पढे – Best Car Insurance in India 2023, भारत की 10 सबसे बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी कौन-सी है जानिए.
FAQ:-
Q.1 किनको रिटर्न फाइल करना जरूरी है?
Ans- इनकम टैक्स रिटर्न 2023 के नए नियमों के मुताबिक अगर आप की 3 साल की आय 1.5 लाख से ज्यादा है साल में एक करोड़ या इससे ज्यादा की रकम बैंक में चालू खाते में जमा करते हैं अगर आप 1 साल में ₹2लाख से ज्यादा विदेशी तौर पर खर्च करते हैं और साथ ही यदि आप 1 साल में बिजली के बिल पर ₹1लाख से ज्यादा खर्च करते हैं तो आपको इनकम टैक्स भरना जरूरी है। ITR last date
Q.2 23-24 की आइटीआर तारीख क्या है?
Ans- इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आइटीआर 2320 के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2023 रखी है यदि आप अंतिम तिथि से पहले आइटीआर नहीं भरते हैं तो आपको ₹5000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता हैl ITR last date
Q.3 यदि मैंने नियत तारीख के बाद फाइल करूं तो क्या होगा?
Ans- आपको बता दें कि इनकम टैक्स रिटर्न 2023 के नियमों के अनुसार और धारा-धारा 234a के अनुसार यदि आप अपना रिटर्न टैक्स 2324 अंतिम तिथि से पूर्व नहीं फाइल करते हैं तो आपको ₹5000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है। ITR last date
Q.4 टैक्स फ्री कितनी इनकम है?
Ans- भारत सरकार ने अपने बजट 2023 में नई आयकर व्यवस्था के तहत टैक्स को लेकर कई बदलाव किए हैं ₹300000 तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा वही यदि आपकी आय ₹3 लाख से अधिक और ₹5 लाख तक की है तो आप 5% टैक्स देना होगा और यदि ₹6 लाख से अधिक और ₹9 लाख तक की आपकी आए हैं तो आपको 10% कि डर टैक्स देना होगा टैक्स ITR last date 2023-24 in Hindi
Disclaimer-
नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेगा। धन्यवाद