iPhone 15 Pro Max price in India launch Date: आईफोन 15 प्रो मैक्स में मिलेंगे, यह 5 न्यू बड़े अपग्रेड जानिए विस्तार से
iPhone 15 Pro Max price in India launch Date; Launch date: September 30, 2023; camera: 12 MP + 12 MP + 12 MP + TOF; Display 6.7-inch XDR OLED; Storage. 128, 256, 512, 1TB; Full Specifications
iPhone 15 Pro Max price in India launch Date;
क्या आप भी iPhone 15 Pro Max के इंतजार में है कि कब आइफोन15 मैक्स मार्केट में आएगा और कब आप उसे खरीदेंगे। तो अब आपका इंतजार हुआ खत्म एप्पल ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है, कि iPhone 15 Pro Max जल्द से जल्द मार्केट में आने वाला है।iPhone का शौक रखने वालों के लिए यह एक बहुत बड़ी खबर है।iPhone 15 Pro Max price
एप्पल ने अपनी एक न्यूज़ ने कहा है कि वह जल्द से जल्द इस साल सितंबर या अक्टूबर के महीने में अपनी लेटेस्ट अपकमिंग आइफोन सीरीज जॉनी की आइफोन 15 प्रो मैक्स को लॉन्च करने जा रहा है। साथ ही कंपनी का कहना है कि इस साल अपने अपकमिंग मॉडल्स को बेहतर बनाने पर कंपनी काम कर रही है। आइफोन इसमें कुछ नए अपडेट देखने को मिल सकते हैं जैसे बताया जा रहा है कि एक्शन बटन से Periscope कोर्स लेंस तक शामिल हो सकता है।iPhone 15 Pro Max price
वही आपको बता दें कि; एप्पल कंपनी हर साल की तरह इस साल भी आइफोन की लेटेस्ट सीरीज को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि इस साल कंपनी 15 लाइन अप को लॉन्च करेगी।आइए बात करते हैं, इस सीरीज के टॉप वैरीअंट के फीचर और नए अपडेट के बारे में। Apple Upcoming iPhone 15 Pro Max, कंपनी का कहना है कि इस बार कंपनी इस सीरीज में 5 नए अपडेट ना रही है।
एप्पल iPhone 15 Pro Max में आपको पांच बड़े अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से की यह पांच बड़े अपग्रेड कौन से हो सकते हैं।iPhone 15 Pro Max price
जैसा कि आपको पता ही होगा कि एप्पल हर साल अपने एक नए लेटेस्ट अपडेट के साथ मार्केट में अपना एक फोन लाता है तो इस साल भी सितंबर या अक्टूबर के महीने में कंपनी अपना लेटेस्ट अपकमिंग सीरीज जानी आइफोन 15 को लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का कहना है कि इस साल अपने अपकमिंग मॉडल को बेहतर बनाने पर काम चल रहा है कुछ मीडिया रिपोर्टर के मुताबिक बीते साल की तुलना में इस साल लॉन्च होने वाले आइफोन 15 मैक्स प्रो में कुछ नए अपग्रेड देखने को मिल सकते हैं और इस फोन में कई सारे बदलाव भी किए गए हैं जैसे Action बटन और periscope लेंस आदि।iPhone 15 Pro Max price
iPhone 15 Pro Max कस्टमाइज एक्शन बटन;
आईफोन 15 मैक्स में कंपनी अपने यूजर्स के लिए एक कस्टमर एक्शन बटन ला रही है जिसे यूजर अपनी जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज कर सकेंगे बता दें कि एप्पल ने सन 2007 के बाद से यह कस्टमाइज बटन देना शुरू किया है। यह बटन रिंगिंग साइलेंट स्विच को सीट कर सकता है।iPhone 15 Pro Max price
iPhone 15Pro Max battery;
इस साल अक्टूबर से सितंबर में लांच होने वाले आइफोन 15 मैक्स प्रो में कंपनी ने अपने इस लेटेस्ट अपकमिंग फोन में 4,852 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है। आपको बता दें कि कंपनी ने आइफोन 14 प्रो मैक्स में 4,323 mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया था।iPhone 15 Pro Max price
iPhone 15Pro Max में लेटेस्ट चिपसेट;
iPhone 15 Pro Max को कंपनी का कहना है कि इस लेटेस्ट फोन में बी आई ओ Bionic 17 चिपसेट के साथ लांच किया जाएगा। साथ ही कंपनी अपने इस फोन में लेटेस्ट iOS 17 सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल भी करने जा रही है।
Type C USB Port;
आईफोन यूजर्स को काफी लंबे समय से Type C USB Port का इंतजार है और टाइप-सी यूएसबी पोर्ट को लेकर लंबे समय से चर्चा होती रहती है। आपको बता दें कि इस साल भी चर्चा है कि iPhone 15 Pro Max में कंपनी टाइप-सी यूएसबी पोर्ट का इस्तेमाल करेगी या नहीं। कंपनी ने अभी तक कोई ऑफिशल ऐलान नहीं किया है।
iPhone 15 Pro Max स्पेसिफिकेशन;
- भारत में कीमत – 1,04,120₹
- कैमरा- 12 Mp+ 12Mp+12Mp+TOF
- डिस्पले- 6.7 inche (17.01cm)
- Ram- 12GB
- परफॉर्मेंस- Apple A17Bionic
आईफोन 15 प्रो मैक्स कब लॉन्च होगा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक संभवत भारत और दुनिया में सितंबर 2023 में Apple के iPhone 15 Pro Max सीरीज को लॉन्च कर सकता है।
iPhone 15 Pro Max colors?
Apple कंपनी अपने नए अपकमिंग फोन आइफोन 13 मैक्स प्रो को डार्क ब्लू (iPhone 15 Pro Max in Dark Blue और पिंक (Pink) लाइन ब्लू (Light Blue) और क्रिमसन रेड, के साथ इस साल लॉन्च करने जा रही है। iPhone 15 Pro Max को Baby Pink कलर में लॉन्च किए जाने की पूरी संभावना है।iPhone 15 Pro Max price
यह भी पढ़ें:- Samsung Galaxy M34 5g price in India: सैमसंग ने लॉन्च किया 3 दिन
FAQ:-
Q.1 क्या आइफोन 15 का वजन कम होगा?
Ans- जी हाँ जी हाँ वजन में कमी उस नई सामग्री से आती है जिसे एप्पल आइफोन 15 प्रो के माध्य फ्रेम के लिए उपयोग करने जा रहा है। कंपनी इस फोन में टाइटेनियम का उपयोग करने जा रही है जो कि अधिक प्रतिरोधक है इसलिए इसे क्षति को बेहतर ढंग से सहन करता है और इसे वजन भी कम होता है।iPhone 15 Pro Max price
Disclaimer-
नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेगा। धन्यवाद