morari bapu live today:राम कथा सुनने पहुंचे ऋषि सुनक मोरारी बापू ने दिया आशीर्वाद,16/9
morari bapu live today: मोरारी बापू विराम कथा सुननी पहुंचे ऋषि सरकने बापू से आशीर्वाद दिया और बोले भारत के स्वतंत्रता दिवस की मौके पर मुरारी बाबू के मुख्य राम कथा सुना मेरे देश सौभाग्य की बात है। साथ ही ऋषि जनक ने कहा कि वह यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक हिंदू के तौर पर राम कथा सुनने आए हैं और उन्होंने कहा की वह राम के भक्त हैं तथा राम को अपना आदर्श भी मानते हैं।
ब्रिटेन प्रधानमंत्री राम कथा में हुए शामिल
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री और भारतीय मूल के निवासी ऋषि सुनक मंगलवार के दिन भारत की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोरारी बापू की राम कथा सुनने पहुंचे। ऋषि सुनक ने कहा कि मैं यहां एक प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि राम भक्तों के तौर पर राम कथा सुनने आया हूं। साथ ही सुनक ने यह भी कहा कि वह अपने आप को राम का भक्त मानते हैं। राम को वह अपना आदर्श भी मानते हैं।
आध्यात्मिक गुरु मुरारी बापू की राम कथा में शामिल होते हुए ऋषि सुनक ने कहा कि वह अपने आप को राम का बहुत बड़ा भक्त भी मानते हैं बता दें कि हाल ही में आध्यात्मिक गुरु मुरारी बापू कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में राम कथा कर रहे हैं। ऋषि सुनक ने इस मौके पर मुरारी बापू की व्यास पीठ पर जय श्री राम का नारा लगाते हुए पुष्पांजलि भी अर्पित की और मोरारी बापू से आशीर्वाद भी लिया।morari bapu live today
morari bapu live today
अध्यात्म गुरु मुरारी बापू की राम कथा सुनने पहुंचे ऋषि सुनक ने अपने संबोधन में कहा कि भारत की स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुरारी बापू के मुख मंडल से राम कथा सुना सम्मान और खुशी की बात है। मैं यहां प्रधानमंत्री के तौर पर नहीं बल्कि एक आम राम भक्तों के तौर पर राम कथा सुनने आया हूं। साथ ही ऋषि सुनक ने मोरारी बापू से आशीर्वाद लिया और राम कथा सुनी। morari bapu live today
ऋषि सुनक ने क्या कहा
मुरारी बापू के पंडाल में राम कथा सुनने पहुंचे ऋषि सुनक ने कहा कि मेरे लिए आस्था एक निजी मामला है और मैं अपनी आस्था में किसी अन्य की अंदाज ही नहीं चाहता साथ ही उन्होंने कहा कि आस्था हर किसी का अपना एक निजी मामला होता है। जनक ने कहा कि आस्था मेरे लिए एक बड़ा मार्गदर्शक है। यह मेरे जीवन का एक अहम पहलू भी है।
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनना कोई आसान काम नहीं है लेकिन यदि ठान ली जाए तो कोई कठिन भी नहीं है। उन्होंने कहा कि मुझे कठिन फैसले लेने होते हैं। मेरे लिए यह एक सम्मान की बात है कि मैं अपने देश के लिए कठिन फैसले लेता हूं और अपने देश के लिए कुछ अच्छा कर रहा हूं।morari bapu live today
साथी ऋषि सुनक ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैं चांसलर था तो दीपावली के अवसर पर दिए जलता था और यह क्षण मेरे लिए अपार खुशी का क्षण होता था। साथ ही सैनिक ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे गर्व है कि मेरी डाउनिंग स्ट्रीट टेबल पर श्री गणेश जी मूर्ति रखी हुई है। उन्होंने कहा कि मुझे अध्यात्म से जुड़ा रहना बहुत अच्छा लगता है और मैं हमेशा ऐसे ही अभ्यास से जुड़ा रहना चाहता हूं,ऋषि सुनक ने अपने संबोधन में कहा कि भारत से मेरा पुराना रिश्ता है, morari bapu live today
ऋषि सुनक ने कहा कीजिए मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि जो मैं आज मुरारी बापू के सामने बैठकर उनके मधुर वाणी में भगवान श्री राम जी राम कथा सुन रहा हूं और साथियों ने कहा कि यह और भी सौभाग्य की बात है कि आज भारत का स्वतंत्रता दिवस है और इस अवसर पर राम कथा सुनना मेरे लिए एक बहुत ही खुशी की बात है। सुनक ने कहा कि मैं बचपन से ही अध्यात्म से जुड़ा हुआ हूं।morari bapu live today
morari bapu live today: मुझे आस्था से जुड़ा रहना अच्छा लगता है। ऋषि सुनक ने मोरारी बापू को भगवान श्रीराम का दूत हनुमान बताया और उन्होंने कहा कि जिस तरह से हनुमान जी ने भगवान श्रीराम की उस समय में सहायता की थी इसी प्रकार अध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू भी इस समय में भगवान श्री राम की राम कथा सुना कर तथा राम के बारे में लोगों को बता कर और राम का संदेश क्या था यह बता कर लोगों को एक अच्छे मार्ग पर चलने का संदेश दे रहे हैं इससे बड़ा कोई काम आज के समय में हो ही नहीं सकता।morari bapu live today
Disclaimer-
नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेगा। धन्यवाद