Ghoomer movie review in Hindi: जज्बे और संघर्ष से भरपूर है घूमर की कहानी , सैयामी खेर और अभिषेक की घूमर देखकर आप भी हो जाएंगे इमोशनल,18/8

0

Ghoomer movie review in Hindi: हमारी जिंदगी में एक समय या फिर एक मौका ऐसा आता है जब हम हिम्मत हार कर बैठ जाते हैं और हमें ऐसा लगता है कि अब हमारे पास में कुछ भी नहीं बचा। लेकिन यही वह समय होता है जब हमें अपने आप को पुस ने की या फिर यूं कहें कि हमें सबसे ज्यादा किसी की जरूरत होती है, तो वह अपने आप की होती है। ऐसा ही आपको अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर खेर की नई फिल्म घूमर से सीखने को मिलेगा यह मूवी आपके जीवन में संघर्ष और उसे संघर्ष का सामना करने की प्रेरणा देती है।

अभिनेता:-

अभिनेता: अभिषेक बच्चन सैयानी खेर शबाना आजमी अंगद बंदी, डायरेक्टर और बालकी,

घूमर फिल्म की कहानी:-

Ghoomer movie review

Ghoomer movie review: घूमर फिल्म की कहानी अनीना सैयामी खेर नाम की एक लड़की जो की एक जंग लड़की है, अनीना क्रिकेट खेलता है और अनीना का सपना है कि वह भारत की नेशनल वूमेंस टीम में खेले अनीना की जिंदगी में सब कुछ सही से चल रहा होता है और उसकी क्रिकेट लाइव भी अच्छे से चल रही होती है,

लेकिन अचानक से उसकी जिंदगी में एक हादसा होता है और इस हद से मैं अनीना अपना दाया हाथ को देती है। हादसे के बाद अनीना को जैसे ही होश आता है और उसे पता चलता है, कि उसका दाया हाथ नहीं है उसका क्रिकेट खेलने का सपना टूट जाता है और अब वह मर जाना चाहती है,  Ghoomer movie review

Ghoomer movie review: क्योंकि जिंदगी में कुछ ऐसे मौके आते हैं जब हम हिम्मत हार कर बैठ जाते हैं, और हमारे सामने कोई रास्ता नहीं रहता या यूं कहें कि जिंदगी के सारे रास्ते बंद हो जाते हैं कोई रास्ता खुला हुआ नजर आता ही नहीं है ऐसा ही हादसा अचानक से अनीना की जिंदगी में होता है और अनीना इस हादसे से बिल्कुल टूट जाती है।

सैयामी खेर सारे सपने चूर-चूर हो जाते हैं फिर अनीना के दरवाजे पर पैडी सिंह सोढ़ी उर्फ पैडी कर अभिषेक बच्चन नाम का एक शख्स दस्तक देता है बता दें की पड़ी एक पूर्ण क्रिकेटर है जो की दुनिया में अपनी जिंदगी से बहुत ज्यादा नाराज है साथ ही पड़ी शराब भी पिता है तेरी और अनीना की मुलाकात होती है और पैडी अनीना को जिंदगी का एक दूसरा मौका देता है। Ghoomer movie review

घूमर की कहानी असलियत में एक एथलीट से काफी प्रेरित है वह एक एथलीट से मिलती-जुलती भी है बता दें कि इस एथलीट ने एक हादसे में अपना हाथ गंवा देने के बाद भी भारत के लिए ओलंपिक में दो गोल्ड मेडल जीते हैं, भारत का नाम रोशन किया है जहां डायरेक्टर आर बल्कि ने बिना देरी किए दर्शकों को अनीना की जिंदगी से रू ब रू कराया है घूमर फिल्म की कहानी जज्बे हौसले और जज्बातों से भरी हुई है मूवी में हमदर्दी भी दिखाई गई है। Ghoomer movie review

फिल्म में आप अनीना के स्ट्रगल को देखकर परेशान भी होते हैं तो आपका दिल इस चीज से खुश भी होता है कि एक यंग लड़की जिसके हाथ नहीं है उसके अंदर कितना जज्बा और हिम्मत है यह बात अलग है की फिल्म में अनीना को कभी भी या किसी भी रोल में मजबूर नहीं दिखाया गया है। दूसरी तरफ तेरी के पड़ी हालात देखकर आपका दिल भी दुखता है।

पैडी का जीवन भी संघर्षों से भरा हुआ है, और वह भी अपनी जिंदगी से परेशान है लेकिन पैडी हिम्मत  नहीं हारता है और अपनी जिंदगी के साथ जज्बे के साथ लड़का रहता है। वर्तमान समय में ऐसी कम ही मूवी आपको देखने को मिलती है, Ghoomer movie review

जो हमें हिम्मत जज्बा और जुनून देती हैं जिन्हें देखने के बाद में हमारे अंदर एक अलग ही हिम्मत जूनून और जज्बा पैदा होता है तेरी की कहानी भी ऐसी ही है घूमर फिल्म से हमें हिम्मत और जज्बा मिलता है, घूमर हमें सिखाती है कि चाहे परिस्थितियों कैसी भी क्यों ना हो हमें परिस्थितियों का रख कर ठहरकर सामना करना चाहिए और जीवन में संघर्ष के साथ आगे बढ़ना चाहिए, Ghoomer movie review

अभिषेक बच्चन ने फिल्म में किया है कमाल:-

घूमर फिल्म में अभिषेक बच्चन ने काफी अच्छा काम किया है और घूमर फिल्म में अभिषेक का लुक अंदाज और उनका स्टाइल अभिषेक के फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है। घूमर फिल्म में कई सारे सीन बहुत ही अच्छे शूट किए गए हैं अच्छे साइंस में दीपावली वाला सीन भी बेहद ही गजब का है। जिसमें अभिषेक बच्चन अनीना की लिमिट को उस करते हैं एक और सीन में अभिषेक अपनी धूल खा रही क्रिकेट जर्सी और खराब हो रहे जूतों को दोबारा पहन कर अनीना के सामने क्रिकेट खेलने के लिए तैयार हो जाते हैं यह सीन भी बेहद ही गजब और दिलचस्प नजर आता है। Ghoomer movie review

वहीं फिल्म की लीड लेडी सैयामी खेर ने भी अपना रोल काफी अच्छे से निभाया है एक हाथ खो चुकी लड़की के इस रोल में अनीना बनी सामी खेर बेहद मुश्किल में रहती है और अनीना की मेहनत पर्दे पर सांप झलकती है। घूमर फिल्म में मीना का हर बार गिरना गिरकर उठना दोबारा से शुरुआत करना जैसी चीजों को देखकर आप अनीना के जीवन से कई सारी चीजें सीख सकते हैं। Ghoomer movie review

मूवी में मुझे सबसे अच्छा सेन वह लगता है जब अनीना का एक्सीडेंट होता है और उसका दोस्त अंगद बंदी उनके पास आकर उनसे प्यार का इजहार करता है और अनीना उन्हें यह कहकर भगा देती है कि यदि तू मेरे पर तरस खाकर यह सब कर रहा है तो मुझे तेरी हमदर्दी की कोई जरूरत नहीं है मैं नहीं चाहती कि कोई उसे बेचारा समझ कर उसके साथ हमदर्दी दिखाएं, Ghoomer movie review

घूमर फिल्म में शबाना आजमी ने अनीना की दादी का रोल निभाया है और शबाना आदमी भी एक स्ट्रांग लेडी के रूप में घूमर फिल्म मिलन जरा रही है सबना आजमी ने भी अपना रोल बखूबी अच्छे से निभाया है,

यह भी पढ़ें:-

Fighter movie 2023: review star cast & releasing date trailer जाने मूवी से जुड़ी फुल जानकारी
Gadar 2 collection: गदर2 में सिर्फ 7 दिन में कमाई के मामले में कई सुपरहिट फिल्मों को छोड़ा पीछे

Disclaimer-

नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेगा। धन्यवाद

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.