Indian Air Force Vacancy 2024: वायु सेवा में 10वीं 12वीं पास के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर, देखें डिटेल
Indian Air Force Vacancy 2024: में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल के पदों पर भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है, इस भर्ती में योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, Indian Air Force Vacancy 2024 की इस वैकेंसी में तीनों ब्रांच फ्लाइंग ग्राउंड? ड्यूटी टेक्निकल ग्राउंड ड्यूटी नॉन टेक्निकल मैं योग्य अभ्यर्थियों से की नियुक्ति की जाएगी,
Indian Air Force Vacancy 2024
IAF इस भर्ती में योग्य और इच्छुक अभ्यर्थियों से 30 मई 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, तथा 28 जून 2024 तक आवेदन की विंडो ओपन रहेगी, एयर फोर्स की इस भर्ती में मात्र 302 पदों पर नियुक्तियां दी जाएगी
Indian Air Force Vacancy 2024 in Hindi ( कौन कर सकता है अप्लाई )
एयरफ़ोर्स की इन तीनों भारतीयों में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 50% के साथ मैथ और फिजिक्स विषय में कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य है,
साथ ही इसके अलावा किसी मान्यता प्राप्त संस्था या यूनिवर्सिटी से 3 साल की ग्रेजुएशन किए हुए उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, ग्रेजुएशन किए हुए कैंडिडेट के ग्रेजुएशन में कम से कम 60% अंक होने अनिवार्य हैं
इसके अलावा बीई और बीटेक वाली उम्मीदवार भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इन उम्मीदवारों को बैचलर डिग्री में काम से कम 60% अंक होने अनिवार्य हैं
इंडियन एयर फ़ोर्स वैकेंसी 2024 योग्यता
Indian Air Force Vacancy 2024 qualification
इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता:-
उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा मैथ या फिजिक्स विषय में पास की हो जिसमें 60% अंक हो
साथ ही इंजीनियरिंग पीजी या ग्रेजुएशन की डिग्री होना अनिवार्य है
भर्ती में शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार को एयरफोर्स की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित कर लेना चाहिए
Indian Air Force Recruitment 2024: रिक्तियों का ब्योरा
Indian Air Force Vacancy 2024: 2024 में वायु सेवा के लिए नई रिक्तियां क्या है?– भारतीय वायु सेवा ने कुल 304 सीटों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, भारतीय वायु सेवा भर्ती 2024 तीनों शाखों में रिक्तियां भरी जाएगी, वायु सेवा ने वर्तमान में अपनी तीनों शाखों ग्राउंड ड्यूटी (गैर तकनीकी) फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी) में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन स्वीकार कर दिए हैं जिसमें पद निम्न अनुसार रहने वाले हैं
एएफसीएटी (फ्लाइंग) – 29 पद
एएफसीएटी ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल – 156
एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स (AE (L)) – 111 पद
एरोनॉटिकल इंजीनियरिंग इलेक्ट्रॉनिक्स (AE (M)) – 45 पद
Indian Air Force Recruitment 2024 एएफसीएटी ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल :
- प्रशासनिक पद – 54
- लॉजिस्टिक पद – 17
- अकाउंटेंट्स – 12 पद
- ग्राउंड ड्यूटी टेक्निकल- 09 पद
- ग्राउंड ड्यूटी नॉन-टेक्निकल – 17 पद
- मीटियोरोलॉजी एंट्री – 10 पद
Important link
Indian Air Force Official Website | Click Here |
PTET Admit Card 2024 Download link | Click Here |
CRPF physiotherapist vacancy 2024 Official Website | Click Here |
Home Page | Click Here |
Disclaimer –
नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेग,धन्यवाद
FAQ:-
Q.1 2024 में वायु सेवा के लिए नई रिक्तियां क्या है?
Ann. भारतीय वायु सेवा ने कुल 304 सीटों पर भारती का नोटिफिकेशन जारी किया है भारतीय वायु सेवा भर्ती 2024 तीनों शाखों में रिक्तियां भरी जाएगी वायु सेवा ने वर्तमान में अपनी तीनों शाखों ग्राउंड ड्यूटी गैर तकनीकी फ्लाइंग और ग्राउंड ड्यूटी तकनीकी में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन स्वीकार कर दिए हैं, Indian Air Force Vacancy 2024
Q.2 Airforce x group syllabus in Hindi 2024
Ans. एयर फोर्स का सिलेबस क्या है? विज्ञान विषय और विज्ञान विषयों के अलावा अन्य : इस ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 85 मिनट होगी. इसमें 10+2 CBSE पाठ्यक्रम और रीजनिंग एंड जीए ( General Awareness & General Awareness) के अनुसार अंग्रेजी, गणित और भौतिकी शामिल होंगे.