Instagram per blue Tick ka price kina Hai 2023. इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक
Instagram per blue Tick ka price kina Hai. इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक का प्राइस कितना है, इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक खरीद कर कैसे बने सेलिब्रिटी? Kumarvishnu
Instagram blue Tick price in India:-
जाने क्या है भारत में इंस्टाग्राम ब्लू टिक की कीमत।
Instagram par blue Tick kaise milta hai: वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति सोशल मीडिया पर पॉपुलर होना चाहता है और फेसबुक इंस्टाग्राम टि्वटर आदि एप्स पर अपने-अपने फॉलो वर्ष बड़ा कर अपनी-अपनी पब्लिसिटी करना चाहता है। जैसा कि आपको पता ही है कि वर्तमान समय सोशल मीडिया का समय है और आज हर कोई सोशल मीडिया पर एक्टिव रहता है।
Instagram par blue Tick आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि इंस्टाग्राम पर फ्री में Tick कैसे लाएँ और इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें। साथ ही जानेंगे कि इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएँ। इंस्टाग्राम ब्लू टिक को 2 तरीके से लाया जा सकता है। यदि आपके फॉलो अधिक अच्छे हैं, तो आप इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक फ्री में ला सकते हैं और यदि आपके फॉलो वर्ष कम है,
तो आपको कुछ पैसे देकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर blue tick को ला सकते हैं। तो आइए जानते हैं आज के हमारे इस लेख में की blue tick को इंस्टाग्राम पर कैसे वेरीफाई करें। इंस्टाग्राम से जुड़ी सभी जानकारियों के लिए आप आज के हमारे इस लेख में अंत तक जरूर बने रहें।
Instagram account verify kaise karen (इंस्टाग्राम अकाउंट वेरीफाई कैसे करें):-
Instagram par blue Tick: जैसा कि आपको पता ही है कि इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया एप्लीकेशन है और फेसबुक का ही एक पार्ट है। Instagram Account पर आपने देखा होगा कि जो सेलिब्रिटी होते हैं या फिर जिनके अकाउंट पर अधिक फुल वर्ष होते हैंउनके Account पर एक ब्लू कलर का राइट टिक का निशान दिखाई देता है
जिसे blue tick कहते हैं। आज से कुछ महीने पहले यह ब्लू टिक सिर्फ सेलिब्रिटी के लिए ही अप्रूवल किया जाता थालेकिन Instagram के नए अपडेट के मुताबिक अब इस ब्लू टिक को हर कोई अपने अकाउंट पर वेरीफाई कर सकता है जिसके कम फॉलो वर्ष है वह भी इस अकाउंट को वेरीफाई कर सकता है। इंस्टाग्राम ने blue tick फीचर को सभी के लिए शुरू कर दिया है। अब Instagram के सभी यूजर ब्यू टीक फीचर का अपने Instagram Account में ला सकते हैं।Instagram par blue Tick
जाने क्या है भारत में इंस्टाग्राम ब्लू टिक की कीमत:-
Instagram par blue Tick को इंस्टाग्राम यूजर दो तरह से अपने Account में ला सकता है। यदि आप blue tick को फ्री में अपने अकाउंट पर लाना चाहते हैं तो आपको इसके लिए एक फॉर्म भरना होगा और उस फोन में आपको अपनी कुछ जरूरी आईडी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगेइन सभी डॉक्यूमेंट को Instagram वेरीफाई करता है और इस सारी प्रक्रिया में कुछ दिन का समय लग सकता है
यदि आपके सारे डॉक्यूमेंट सही है और इंस्टाग्राम को लगता है कि आप ब्लू टिक के लिए verify हैं तो इंस्टाग्राम आपको blue tick के लिए अप्रूवल दे देता है।Instagram पर ब्लूटूथ को वेरीफाई करने का आसान तरीका यह है कि आप इस ब्लूटूथ को खरीद सकते हैं जिसके लिए आपको इंस्टाग्राम को प्रतिमाह कुछ धनराशि देनी होती है यदि आप भी VIP बनना चाहते हैं और इंस्टाग्राम पर देखना चाहते हैं सेलिब्रिटी तो यह ऑप्शन आपके लिए बहुत ही शानदार रहने वाला है
Instagram per free main blue tick Kasie Milat Hai:-
- यदि आप भी अपने Instagram अकाउंट पर फ्री में ब्लू टिक लगाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा
- सबसे पहले आपको अपने Instagram अकाउंट को ओपन करना है और अब आपको अपने अकाउंट की प्रोफाइल पर क्लिक करना है
- जैसे ही आप अपनी प्रोफाइल पर क्लिक करते हैं आपको अपनी प्रोफाइल के साइड-साइड में 3 लाइंस दिखाई देंगे इन 3 लाइन पर क्लिक करने के बाद आपको सेटिंग के ऑप्शन पर आ जाना है
- सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको अकाउंट के ऑप्शन पर क्लिक करना है और अब आपको रिक्वेस्ट वेरीफाई के ऑप्शन पर आ जाना है।
Instagram per free main blue tick Kasie Milat Hai:-
- जैसे ही आप रिक्वेस्ट verify के ऑप्शन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आ जाता है।
- इस फोन में आपको अपनी कुछ जरूरी जानकारी भरनी होंगी जैसे आपको अपना नाम एड्रेस और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होंगे और इसके बाद आपको इस फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- वेरीफाई सबमिट रिक्वेस्ट कर देने के बाद आपको इंस्टाग्राम की तरफ से कुछ दिन बाद एक मैसेज-मैसेज या मेल आएगा यदि आप blue tickके लिए verify है तो आपका blue tick verify हो जाएगा।
- यदि आपके अकाउंट पर blue tick verify नहीं होता है तो आपको बता दिया जाएगा कि आपके अकाउंट में क्या कमी है,
Instagram per blue tick kaise Khari den:-
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे खरीदें
- यदि आप भी इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक खरीदना चाहते हैं तो आपको Instagram के कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा
- यदि आपका इंस्टाग्राम में मेटा वेरीफाई है तो आप इंस्टाग्राम पर ब्लूटूथ खरीद सकते हैं
- ब्यूटी खरीदने के लिए आपको अपने Instagram अकाउंट के राइट साइड पर क्लिक करना है और 3लाइंस के ऑप्शन पर ऑप्शन पर जाना है।
इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे खरीदें
- इसके बाद में आपके सामने एक पेमेंट सेटअप का ऑप्शन खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि कितने महीने के लिए आपको कितने रुपए देने होंगे। Instagram ने इंडियन यूजर्स के लिए ₹699 प्रति माह blue tick के लिए राशि रखी है।
- यदि आप इंस्टाग्राम पर टिक खरीदना चाहते हैं तो आप pay now के ऑप्शन पर क्लिक कर दें और जैसे ही आप pay कर देंगे, आपके अकाउंट पर ब्लू टिक वेरीफाई हो जाएगा।
Disclaimer-
नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेगा। धन्यवाद
FAQ:-
Q.1 इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कैसे खरीदें
Ans. यदि आप भी इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक खरीदना चाहते हैं तो आपको इंस्टाग्राम के कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा
- यदि आपका इंस्टाग्राम में मेटा वेरीफाई है तो आप इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक खरीद सकते हैं
- ब्लू टिक खरीदने के लिए आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के राइट साइड पर क्लिक करना है,और 3लाइंस के ऑप्शन पर ऑप्शन पर जाना है।
- इसके बाद में आपके सामने एक पेमेंट सेटअप का ऑप्शन खुल कर आ जाएगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि कितने महीने के लिए आपको कितने रुपए देने होंगे।
- इंस्टाग्राम ने इंडियन यूजर्स के लिए ₹699 प्रति माह ब्लू टिक के लिए राशि रखी है।
- यदि आप इंस्टाग्राम पर टिक खरीदना चाहते हैं तो आप pay now के ऑप्शन पर क्लिक कर दें और जैसे ही आप pay कर देंगे, आपके अकाउंट पर ब्लू टिक वेरीफाई हो जाएगा।
Q.2 इंस्टाग्राम पर भारत में ब्लू टिक का प्राइस क्या है।
Ans. भारत में आईओएस और एंड्रॉयड फोन का उपयोग करने वाले यूजर्स के लिए इंस्टाग्राम में टिक की कीमत ₹699 रुपए रखी है। जैसे ही आपके डॉक्यूमेंट वेरीफाई होते हैं।और पेमेंट सफल हो जाता है।आपके अकाउंट पर नीले कलर का मार्क प्राप्त हो जाएगा जिसे ब्लू टिक कहते हैं।
Q.3 इंस्टा पर ब्लू टिक पाने के लिए आपको कितने फॉलोअर्स चाहिएAns. इंस्टाग्राम पर टिक पाने के लिए फॉलोअर्स वर्ष की कोई संख्या नहीं दी गई है।लेकिन बता दें कि जितने अधिक आपके फुल वर्ष हैं होंगे। उतनी ही ज्यादा आपको टिक मिलने की संभावना रहेगी। तो आप अपने अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाते रहें।
Q.4 मेरे इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई कैसे करें
Ans. इंस्टाग्राम अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए आपको अपनी अकाउंट प्रोफाइल पर जाना है।और अकाउंट प्रोफाइल के बाद आपको नीचे की तरफ 3Lines वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जाएगा इस फॉर्म को भर कर आपको सबमिट कर देना है।
Q.5इंस्टाग्राम पर पहले 5000 फूलों वर्ष कैसे प्राप्त करें
Ans. यदि आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं। तो आपको एक बात पर ध्यान देना होगा। सबसे पहले आपको अपनी पोस्ट की गुणवत्ता और सामग्री को बढ़ाना होगा आपको अपने अकाउंट पर यूनिक पोस्ट अपलोड करनी होगी। ताकि लोग आपके अकाउंट पर आए।
Q.6 इंस्टा पर ब्लू टिक पाने के लिए आपको कितने फॉलोअर्स चाहिए।
Ans. Insta per Bluetooth kitne followers per milta hai
ऐसा नहीं है कि इंस्टा पर ब्लू टिक सिर्फ मिलियन फॉलोअर्स वालों को ही प्राप्त होता है। आप इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक खरीद भी सकते हैं क्योंकि यह इंस्टाग्राम का नया फीचर है।
Q.7 इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने में कितना खर्चा आता है।
Ans. इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक प्राप्त करने के लिए एंड्राइड यूजर को ₹699 और फ्यूचर को ₹599 प्रति माह का सब्सक्रिप्शन लेना होता है। इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक पाने के लिए आपको आईओएस पेमेंट करना होता है। जैसे आपका पेमेंट वेरीफाई हो जाता है, आपके अकाउंट पर ब्लूटिक आ जाता है, ब्लू टिक पाने के लिए आपको अपने अकाउंट पर कुछ सरकारी डॉक्यूमेंट अपलोड करने होते हैं जैसे आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस etc
Q.8 इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक कब मिलता है 2023
Ans. Instagram per blue tick kab milta hai 2023. यदि आप भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्लू टिक लेना चाहते हैं। तो आपके खाते में कंप्लीट या बायो होना चाहिए। आपके खाते में कम से कम एक पोस्ट होनी चाहिए। आपका अकाउंट पब्लिक होना चाहिए। और आपका अकाउंट एक्टिव और अपडेट होना चाहिए।
Q.9 ब्लू टिक से क्या मिलता है
Ans. जिस भी यूजर को ब्लूटिक मिल जाता है। उस यूजर का अकाउंट ऑथेंटिक और वेरीफाई हो जाता है इस अकाउंट को इंस्टाग्राम डिलीट नहीं कर सकता।
Q.10 इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक लगने के बाद क्या होता है।
Ans. Instagram per blue tick का मतलब क्या होता है। इंस्टाग्राम पर ब्लू टिक का मतलब होता है कि इसे अकाउंट रियल है फेक नहीं हो सकता ,और जिस व्यक्ति की फोटो और नाम है। उसे ही व्यक्ति का यह अकाउंट है।