Jio Bharat phone: रिलायंस जियो ने 999 रुपए में लॉन्च किया

0

Jio Bharat phone Launch: Reliance jio ने भारत मात्र 999 रुपए में लॉन्च किया 4G फोन, 123 रुपए में होगा 28 दिन का रिचार्ज,जाने फोन का डिजाइन कैमरा और

सार:-

भारत की जानी-मानी कंपनी  Reliance jio ने मात्र ₹999 में Jio Bharat phone V2 4G फीचर फोन लॉन्च कर दिया है।इसे दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन बताया जा रहा है। जिओ भारत इस स्मार्टफोन का भारतीयों को काफी दिनों से इंतजार था। चलिए जानते हैं आज के हमारे इस ब्लॉग पोस्ट में जियो भारत फोन के स्पेशल फीचर और इसकी टेक्नोलॉजी के बारे में,….

क्या आप भी एक बजट फोन की तलाश में है तो अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है बता दें कि रिलायंस जियो ने ₹999 में दुनिया का सबसे कम बजट वाला 4G स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है ऐसा बताया जा रहा है कि।

रिलायंस जिओ एक ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसने भारतीय बाज़ार में धूम मचा रखी है। जिओ भारत V2 स्मार्टफोन 999 रुपए में मिलने वाला भारत ही नहीं दुनिया का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन पता आ जा रहा है कंपनी इसके जरिए ऐसे कस्टमर को टारगेट करना चाहती है। जो कस्टमर अभी तक सिर्फ और सिर्फ टूजी फोन का ही इस्तमाल करते आ रहे हैं। रिलायंस जिओ कंपनी का कहना है कि पहने 10 लाख जो भारत फोन के लिए बीता ट्रायल साथ जुलाई 2023 शुरू हो रहा है।

विस्तार:-

रिलायंस जिओ Jio Bharat phone के लिए रिलायंस कंपनी ने ₹123 का टैरिफ प्लान भी पेश कर दिया है, बता दें कि इस प्लान में 15GB डाटा मिलेगा। जिसे आप 28 दिन तक चला सकते हैं, यानी कि 0.5 जीबी डाटा प्रतिदिन का मिलेगा। रिलायंस जिओ के इस प्लान में और भी स्पेशल है। जैसे इस प्लान में आप का अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी मिलेगी। जियो भारत V2 स्मार्टफोन के जरिए UPI पेमेंट भी कर सकेंगे और साथ ही जियो सिनेमा तथा जिससे एंटरटेनमेंट आपका भी मजा ले सकते हैं।

Jio Bharat V2 3 प्री इंस्टॉल App:-

पहला ऐप:-  जिओ पर इस ऐप के माध्यम से UPI नेट बेंकिंग का आसानी से उपयोग कर सकते हैं, यह एक UPI बेस्ट डिजिटल पेमेंट App है फोनपे पर paytm और अन्य ऐप की तरह ऑफिस यूज कर सकते हैं

दूसरा ऐप:- जिओ सावन, इस ऐप के माध्यम से यूजर को कंपनी द्वारा फ्री में गाने सुनने की सुविधा तथा बड़ी म्यूजिक लाइब्रेरी तक पहुँच मिलती है और साथ ही इस ऐप के माध्यम से आप अपनी कॉलर ट्यून जैसी सुविधा का भी आनंद ले सकते हैं।

तीसरा ऐप:- जिओ सिनेमा यह ऐप रिलायंस जिओ कंपनी का सबसे पॉपुलर ऐप माना जाता है इस ऐप के माध्यम से आप नई वेब सीरीज ब्लॉकबस्टर मूवी HBO ओरिजिनल स्पोर्ट कंटेंट TV शो भी देख सकते हैं।

Jio Bharat phone(फीचर):-

  • 2.3Mp कैमरा कैमरा
  • जिओ सिनेमा जिओ सावन ऐप
  • FM रेडियो
  • UPI पेमेंट विद जिओपे

Jio Bharat phone V2(स्पेशल फीचर):-

Jio Bharat phone डिजाइन और परफॉरमेंस के बारे में एक अच्छा स्मार्टफोन बताया जा रहा है। जियो भारत फोन का कॉमपैक्ट डिजाइन है और 1.78 इंच QVGA TFT एलइडी स्क्रीन मिलेगा। यह स्मार्टफोन 12000mAh की रिमूवेबल बैटरी के साथ आता है। इस डिवाइस में केवल जियो सिम का इस्तमाल किया जा सकता है। यह जियो कंपनी का स्पेशल फीचर है  बता, दे  जियो भारत फोन में यूजर को पहले से ही इंस्टॉल जी गए 31 मिलेंगे।Jio Bharat phone

जियो भारत V2(स्पेशल फीचर):-

Jio Bharat phone ,जियो भारत और V2 डिवाइस में टॉर्च और एक रेडियो भी मिलेगा कंपनी का कहना है कि यह फीचर फोन दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्र के लिए काफी उपयोगी और बेहद सुविधाजनक रहेगा जिओ भारत फोन में 3 पॉइंट 5 एमएम हेडफोन चेक दिया गया है जिसके जरिए यूजर एयर फोन कनेक्ट कर सकते हैं फोटो कैप्चर के मामले में यह फोन बेहद ही शानदार है इस डिवाइस में 0.3 MP मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है। साथ ही यूजर अपने इस फोन का एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक स्टोरेज कैपेसीटी भी बढ़ा सकते हैं।

2021 मैं भी जिओ ने लॉन्च किया था 4G फोन:-

बता दे कि दो साल पहले भी जो रिलायंस ने 2001 इसमें अपना पहला 4G स्मार्टफोन लांच किया था, जो जिओ नेक्स्ट के नाम से आया था, इस फोन की कीमत उस समय 6, 499 रुपए थी, जियो नेक्स्ट स्मार्टफोन को रिलायंस जियो और google ने साथ मिलकर तैयार किया था, हालाकि यह फोन कितनी ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाया।Jio Bharat phone

जिओ भारत फोन भारतीयों के लिए है बेस्ट:-

रिलायंस Jio कंपनी के चेयरमैन अशोक अंबानी का कहना है, कि भारत में अभी भी 22 करोड लोग ऐसे हैं जो 2G फोन कॉल का इस्तेमाल करते हैं। यह लोग ऐसे समय में भी इंटरनेट के बेसिक फीचर का इस्तेमाल कर रहे हैं। जब दुनिया 6G की तरफ जा चुकी है। रिलायंस जिओ कंपनी के चेयरमैन अशोक अंबानी का कहना है कि 6 साल पहले जब हमने जियो फोन लांच किया था। तो हमारा पहला उद्देश्य था कि हर भारतीय तक इंटरनेट पहुँचाना और यह हमारी कोशिश का यह दो तक सफल भी रही है।Jio Bharat phone

Disclaimer-

नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेगा। धन्यवाद

FAQ:-

Q.1 क्या हम बिना सिम के जिओ फोन खरीद सकते हैं?
Ans. जी नहीं आपको एक नया सिम खरीदना होगा या फिर आपको अपना कोई पुराना सिम किसी मोबाइल स्टोर से जिओ में पोर्ट कराना होगा। रिलायंस जिओ केबल आपको जिओ फोन भेज शक्ति है क्योंकि सिम ऑनलाइन सक्रिय नहीं किया जा सकता।Jio Bharat phone

Q.2 जिओ मोबाइल की खासियत क्या है?
Ans. Jio Bharat phone V2 स्मार्टफोन का वजन मात्र 71 ग्राम है इसमें एचडी कॉलिंग, FM रेडियो 128GB का एसएसडी मेमोरी कार्ड सपोर्ट होता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.