Nothing phone 2 price in India: जानिए, पॉपुलर फीचर्स, रैम, स्टोरेज और कैमरा डिटेल,

0

Nothing phone 2 price in India: लॉन्च होने से पहले जानिए पावरफुल फिचर्स रैम और स्टोरेज डिटेल, शुरुआती कीमत44,999 भी हुई लीक,Qualcomm Snapdragon 8+Gen 1) चिपसेट

Nothing phone 2 price in India: साथियों क्या आप भी नया फोन लेने की सोच रहे हैं। तो आज का यह हमारा ब्लॉगपोस्ट आपके लिए है, बेहद खास क्योंकि आज हम एक ऐसे स्मार्टफोन का रिव्यू करने जा रहे हैं। जो अभी कुछ चंद घंटों पहले ही लॉन्च हुआ है।

साथियों जब भी हम कोई नया फोन लेते हैं, तो हमारे मन में कुछ सवाल जरूर आते हैं। जैसे कि फोन का कैमरा कैसा होगा, फोन के स्पेशल फीचर्स क्या-क्या है, फोन की लुक कैसी है, और फोन का एंड्राइड प्रोसेसर कैसा है, बैटरी परफॉर्मेंस क्या है, तो आइए दोस्तों जानते हैं, आपके इन सभी सवालों के जवाब और आपको बताते हैं। इस स्मार्टफोन की कुछ स्पेशल फीचर्स के बारे में।

Nothing phone 2023:-

Nothing phone 2: कंपनी अपना दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है कुछ लिख रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी के अपकमिंग फोन बेहद ही शानदार और लुकिंग फुल रहने वाला है कंपनी ने इस फोन में बहुत बड़े बदलाव किए हैं और इस फोन को बेहतर बनाने की पूर्ण कोशिश करी है।Nothing phone 2

Nothing phone 2 कंपनी अपना दूसरा स्मार्टफोन Nothing phone 2 11 जुलाई यानी कि आज लांच करने जा रही है जिसे लेकर लोगों के मन में एक अलग ही माहौल बना हुआ है ,क्योंकि जिस तरह से नथिंग 1 भारतीय बाज़ार में धूम मचाई थी उसी तरह Nothing 2 भी अपना जलवा दिखाने वाला है।

कंपनी का कहना है ,कि Nothing phone 2 में कंपनी ने कई सारे ऐसे स्पेशल फीचर्स दिए हैं। जो कि कंपनी ने अपने नथिंग 1 फोन में नहीं दिए थे। लांच होने से पहले ही पहले ही Nothing 2 स्मार्टफोन डिवाइस तीज कर दिया गया है।

Nothing phone 2 price in India:-

Nothing 2 स्मार्टफोन भारत में आज लांच होने जा रहा है। भारतीय मुद्रा के अनुसार इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत भारत में ₹44999 बताई जा रही है। आज से इस स्मार्टफोन की फ्री आर्डर शुरुआत हो गई है। और जल्द ही यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट अमेजॉन पर मिल सकेगा। कुछ लिख के मुताबिक यह फोन 21 जुलाई से ओपन सेल फ्लिपकार्ट पर मिल सकता है। और यदि आप ऑनलाइन खरीदारी करते हैं और एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करते हैं तो आपको यह फोन ₹3000 तक की छूट के साथ मिल सकता है।Nothing phone 2

Display and Camera Setup :- 

Nothing phone 2 की display 6.7 इंच की है, कंपनी ने इस फोन के लुक को थोड़ा और अट्रैक्टिव बनाने के लिए फ्रंट और रियल में गोरिल्ला ग्लास दिया है। जो स्क्रैच रेसिस्टेंट से भी लैस हैं। नथिंग टू फोन के कैमरे की बात करें। तो कंपनी ने इस फोन में 32MP Sony IMX615 और फ्रंट कैमरा 50MP Sony IMX890 +50MP Samsung JN1 रियल कैमरा सेटअप के साथ लांच करने जा रही है। कंपनी नथिंग टू फोन के कैमरा से 60 FPS पर रॉ HDR और 4K रिकॉर्डिंग करने का स्पेशल फीचर दिया है।

Processor and Internal Storage:-

Nothing 2 फोन का प्रोसेसर काफी हाई क्वालिटी बिल्ड बताया जा रहा है। इस फोन मैं (Qualcomm Snapdragon 8+Gen 1) चिप सेट लगा हुआ है।इस चिप सेट को 12GB तक LPDDR5 रोम और 256जीबी UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज के साथ कनेक्ट किया गया है यह स्मार्टफोन एंड्राइड चेहरा पर काम करेगा नथिंग OS 2.0आउट ऑफ बॉक्स चलता है।

 Battery backup(बैटरी ):-

Nothing phone 2 मैं कंपनी ने 4700mAh की बैटरी दी है और 33W फास्ट चार्जर फोन के साथ मिल रहा है।

Nothing phone 2 price in India?

  • 8GB RAM +128GB इंटरनल Storage वेरिएंट की कीमत 44,999₹
  • 12GB RAM+ 512GB इंटरनल Storage वाले स्मार्टफोन वेरिएंट की कीमत 49, 999₹
  • 12GB RAM+ 256GB इंटरनल Storage वाले वेरिएंट की कीमत 54, 999₹

Nothing phone 2 Color :- 

नथिंग टू कंपनी इस स्मार्टफोन को तो कलर में लॉन्च कर रही है White और black

Nots-  यदि आप Nothing phone 2 एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करते हैं, तो आप नथिंग तू फोन पर ₹3000 तक का डिस्काउंट ले सकते हैं।

Disclaimer-

नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेगा। धन्यवाद

यह भी पढ़ें :- Samsung Galaxy M34 5g price in India: सैमसंग ने लॉन्च किया 3 दिन बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन,स्पेसिफिकेशन, कैमरा बैटरी, बैकअप और डिजाइन

FAQ:-

Q.1 नथिंग फोन 2 का प्राइस कितना है?
Ans- कंपनी ने नथिंग टू फोन को तीन कलर के साथ मार्केट में लॉन्च कर रही है। बता दें कि 8GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत आपको भारत में ₹44, 999 और 12GB रैम+ 256GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत आपको ₹54, 999 तथा 12GBरैम+ 512GB इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन वेरिएंट की कीमत ₹49, 999 बताई जा रही है।

Q.2 क्या नथिंग फाउंड टू वाटर प्रूफ है?
Ans- आपको बता दें कि,कंपनी ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है कि जिस में कहा गया हो कि यह नथिंग 2 फोन वाटर प्रूफ है। हालांकि आपको बता दें, यह फोन केवल जल प्रतिरोधक है, और कुछ हद तक ही है।

Q. 3नथिंग कौन से देश की कंपनी है?
Ans- Nothing phone 2 स्मार्टफोन कंपनी ब्रिटेन की एक जानी-मानी स्मार्टफोन कंपनी है। बता दें कि ब्रिटेन के कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड कंपनी नथिंग क ने अपने आने वाले सभी स्मार्टफोन को भारत में बनाने की घोषणा की है और नथिंग टू बी भारत के तमिलनाडु में ही बनाया गया है।

Q.4 नथिंग फोन भारत में कब लांच होगा?
Ans- कुछ लिख रिपोर्टर की मानें तो Nothing 2 भारत में 11 जुलाई 2023 को लांच किया जाएगा नथिंग 2 स्मार्टफोन से लोगों को काफी उम्मीदें हैं।

Q.5 नथिंग फोन का निर्माता कौन है?
Ans- Nothing 1 स्मार्टफोन नथिंग टेक्नोलॉजी लिमिटेड का एक स्मार्टफोन है जिसकी घोषणा कंपनी ने 22 मार्च 2022 को की थी और 21 जुलाई 2022 को बिक्री के लिए शुरू कर दिया था

Q.6 कुछ भी नहीं फोन भारत में बना है?
Ans- ब्रिटिश टेक्नोलॉजी कंपनी Nothing में अपना अपकमिंग फोन Nothing phone 2 को भारत में बनाया है और यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च होने वाला है कुछ लिख रिपोर्टर्स के मुताबिक यह फोन 11 जुलाई 2023 को सुबह 11: 00 बजे लांच कर दिया जाएगा

Q.7 भारत में कितने लोग फोन यूज करते हैं?
Ans- एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में टेक्नोलॉजी या स्मार्टफोन यूज करने वाले लोगों की संख्या 118 पॉइंट 35 करोड से भी अधिक बताई जा रही है इसमें मोबाइल यूजर्स की संख्या 116 पॉइंट 1 करोड़ से भी अधिक है

Q.8 भारत में कौन से फोन अच्छे हैं?
Ans- भारत में 10 सबसे अच्छे स्मार्टफोन top smartphone in India ?

  • सैमसंग गैलेक्सी S20 अल्ट्रा 5G सैमसंग कंपनी एक भारतीय कंपनी है।
  • Vivo 180 Pro 5G.
  • Samsung Galaxy z Folder 3.
  • Samsung Galaxy z flip 3.
  • Realm gt 2 Pro.
  • Samsung Galaxy s21 FE 5g.
  • Oneplus 10 Pro.
  • MI 12 Pro.
Leave A Reply

Your email address will not be published.