Rajasthan news अलवर महंत का 51 दिन का अग्नि तप भीषण गर्मी और 45 डिग्री धूप में आग के बीच कर रहे हैं तपस्या,

0

Rajasthan News: अलवर के महंत बाबा सुखराम दास भीषण गर्मी में अग्नि तपस्या पर बैठे हैं, लोग बाबा के दर्शन करने और मन्नत मांगने आ रहे हैं, वहीं लोगों का दावा है कि उनकी मन्नत में भी पूरी हो रही है,

Rajasthan News today live Hindi

Rajasthan News: राजस्थान अलवर के एक गांव में बाबा सुखराम दास भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप में 51 दिन के अग्नि तप पर बैठे हैं, बाबा की इस कठोर तपस्या, उनके दर्शन तथा मंदिर में मन्नत मांगने के लिए दूर-दूर के लोगों की लाइन लगी हुई है, लोगों का दावा है कि बाबा के दर्शन करने और मंदिर में मन्नत मांगने से कई कई बीमारियां ठीक और लोगों की मन्नतें पूरी हो रही है,Rajasthan news

आज की ताजा खबर राजस्थान की

Rajasthan News: राजस्थान के अलवर जिले में एक बाबा भीषण गर्मी के बीच सिद्धि प्राप्त करने और अपने आस-पास के माहौल में सुख शांति और समृद्धि बनाए रखने के लिए तथा लोगों की उन्नति के लिए राजस्थान में भीषण गर्मी और 45 डिग्री टेंपरेचर के बीच अग्नि तप पर बैठे हुए हैं,

बाबा लगातार अपनी साधना में ली है, Rajasthan News: दरअसल आपको बता दें कि यह मामला राजस्थान अलवर के बहरोड़ के एक छोटे से कम दहमी का है,

Rajasthan News

Rajasthan News: दहमी गांव में बने बजरंगबली के मंदिर में साधना करने वाले बाबा सुखराम दास ने एक कठोर निर्णय लिया है, बाबा इस भीषण गर्मी के बीच 51 दिन के अग्नि तप पर बैठ गए हैं, एक तरफ जहां भीषण गर्मी और लू के डर से लोग अपने घर से भी नहीं निकल रहे हैं,

वही बाबा इस भीषण गर्मी में अपने क्षेत्र में अमन चैन और सुख समृद्धि के लिए कठोर तपस्या कर रहे हैं, सुखराम दास की इस कठोर तपस्या और परिश्रम को देखने के लिए आसपास के गांव के लोगों की भीड़ लगी हुई है

45 डिग्री तापमान और अग्निकुंड 5 घंटे की कठोर तपस्या,

प्रदेश में भीषण गर्मी, चिल चिलाती धूप और अग्नि कुंड के चारों ओर जलते कांडों के बीच महंत सुखराम दास कठोर तपस्या कर रहे हैं,
वही एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि बाबा के में अपने आसपास सुख शांति और समृद्धि के लिए यह कठोर तपस्या कर रहे हैं, महंत सुखराम दास की कठोर तपस्या और उनके तप को देखते हुए आसपास के लोगों में उनके लिए अपहरण श्रद्धा उमड़ रही है, आसपास के सभी गांव के लोग बाबा की सेवा में 24 घंटे अपना समय दे, रहे हैं,

लोग उनके प्रति अपनी श्रद्धा समर्पित कर रहे हैं, सुखराम दास भी सुबह स्नान के बाद मंत्र उच्चारण करते हैं और अग्निकुंड के बीच में जाकर बैठ जाते हैं,

बाबा सुखराम दास की परिक्रमा लगाकर लोग मन्नत मांग रहे हैं,

स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस दिन से बाबा सुखराम दास अग्निकुंड तपस्या पर बैठे हैं, इस ही दिन से आसपास के लोग बाबा के अग्निकुंड की परिक्रमा करते हैं, मंदिर में बजरंगबली के दर्शन कर कर मन्नत मांगते हैं, कई लोगों को कहना है कि उनकी मन्नतें भी पूरी हो रही है, Rajasthan News


एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया कि एक गांव की महिला जिसकी आंखों की रोशनी चली गई थी, उसके लिए डॉक्टर ने भी मना कर दिया था कि यह अब नहीं देख सकती, महिला ने जब बाबा सुखराम दास की अग्नि तपस्या के बारे में सुना

वह भी बाबा के दरबार में मन्नत मांगने आई और लगातार 11 दिन तक महिला ने बाबा के दरबार में मन्नत मांगी और अब महिला की आंखों की रोशनी वापस आ गई है,

बाबा सुखराम दास जी ने दास संप्रदाय से दीक्षा ली है,

Rajasthan News: बाबा सुखराम दास त्यागी ने बताया कि उन्होंने गुरु महाराज श्री श्री 108 अभिराम दास जी महंत ग्वालियर से दीक्षा ली है, 5 साल की आयु में ही महंत सुखराम दास ने बैरागी जीवन धारण कर लिया था

सुखराम दास जी का कहना है कि मैं आज जो कुछ भी हूं वह सब गुरु कर दिया हुआ है, बाबा ने बताया कि कल तक हमारा मोल लगता था,आज हम अनमोल हैं यह सब गुरु कृपा और ठाकुर जी की कृपा है Rajasthan News

Rajasthan News महंत सुखराम दास त्यागी का कहना है कि जिस तरह से अग्नि हर चीज को जला सकती है, इस तरह उनकी परिक्रमा करने वाले लोगों के पाप भी जल जाएंगे और उनके जीवन में सुख शांति समृद्धि आएगी

Disclaimer –

नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट  Trendupdatetak.co.in  का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेग,धन्यवाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.