Reliance AGM 2023: Jio Airfiber और Jio Bharat phone V2 फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी

0

Reliance AGM 2023: Jio Airfiber और Jio Bharat phone V2 फोन के स्पेसिफिकेशन की जानकारी, आज रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एजीएम में मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के रोड मैप को पेश करते हुए बताया और साथ ही उन्होंने जिओ फाइनेंशियल सर्विसेज के बारे में भी जानकारी दी मुकेश अंबानी की जिओ फाइन इंश्योरेंस सेक्टर में एंट्री करेगी और इसके जरिए 145 करोड़ भारतीयों को फाइनेंशियल सर्विसेज दी जाएगी ऐसा मुकेश अंबानी ने अपने इस कार्यक्रम में कहा,

मुकेश अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 46वीं सालाना बैठक को संबोधित करते हुए कहा भारत में विश्व की अगवाई करने की क्षमता है और भारत अपनी इस क्षमता में निरंतर इजाफा कर रहा है अंबानी ने कहा कि ने भारत रुका है ने थका है और ने हर है भारत सिर्फ और सिर्फ चला है

मुकेश अंबानी ने संबोधन की शुरुआत चंद्रयान-3 की सफलता से की वही मुकेश अंबानी ने अपने संबोधन में कहा कि भारत अब जिओ भारत V2 स्मार्टफोन से बदलेगा ।भारत के हर घर में अब जिओ भारत स्मार्टफोन होगा।Jio Bharat phone V2
मुकेश अंबानी ने कहा कि jio True 5 अब देश के तकरीबन 95 एफसीसी दी शहरों में पहुंच चुका है वही मुकेश अंबानी ने अपने लक्ष्य को बताते हुए कहा कि दिसंबर 2023 के अंत तक देश के सभी छोटे-बड़े शहरों में इस सर्विस को पहुंचा दिया जाएगा

जिओ नेटवर्क पर एक करोड़ में एक डिवाइस जुड़ रही है जिओ के साथ अब तक 5 मिलियन यानी करीब 5 करोड़ 5G यूजर्स जुड़े चुके हैं जो की जिओ की एक बड़ी उपलब्धि है, Jio Bharat phone V2
बता दे कि वैसे तो जिओ फाइबर को पिछले साल ही लॉन्च कर दिया था। कंपनी का कहना है कि भारत में जियो और फाइबर के आने से हर दिन जिओ के नेटवर्क में लाखों ग्राहक जुड़ेंगे और इसे जिओ का नेटवर्क मजबूत होगा

Jio Bharat phone :-

बता दें कि रिलायंस कंपनी की तरफ से लांच किए गए जिओ भारत फोन को देश का सबसे सस्ता 5G फोन माना जा रहा है जिओ भारत वे टू की कीमत की बात करें तो यह स्मार्टफोन आपको 999 में मिल रहा है जिओ भारत वे टू को लेकर रिलायंस कंपनी ने G 2 Mukt का नारा दिया है, Jio Bharat phone V2
वही मुकेश अंबानी ने बताया कि जिओ भारत वे 2 के जरिए वह 25 करोड़ 2G ग्राहकों को 4G नेटवर्क पर लेंगे और इस स्मार्टफोन की बिक्री पहले से ही हो रही है, Jio Bharat phone V2

Jio Bharat phone V2प्लान :-

Jio Bharat phone: 4G स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने दो प्रीपेड प्लान अभी लॉन्च कर रखे हैं पहले प्लान में आप ₹23 का रिचार्ज कर सकते हैं और आपको इस प्लान में कुल 14GB डाटा मिलेगा इसके अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिल रही है और इस प्लान की वैधता 28 दिन की है दूसरे प्लान की बात करें तो इस प्लान में आपको 1250 रुपए का प्लान मिल रहा है जिसमें 165GB डाटा मिलता है जिओ भारत सी के इस प्लान की वैधता एक साल यानी 365 दिन की है, और इस प्लान के तहत आपको हर रोज 500 बी 4G डाटा मिलता है

Jio Bharat phone V2 के स्पेसिफिकेशन :-

यदि आप भी जियो भारत स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो फोन खरीदने से पहले लिए जानते हैं स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन और स्पेशल, Jio Bharat phone V2
जिओ के इस स्मार्टफोन में आपको UPI पेमेंट करने की सुविधा मिल रही है जिओ भारत सी में जिओ पे का एकअप मिलेगा जिसके जरिए आप UPI पेमेंट आसानी से कर सकेंगे फोन में आपको एक कैमरा भी मिल रहा है,  Jio Bharat phone V2 फोन आपको दो कलर ऑप्शन रेड और ब्लैक में मिल जाता है ,Jio Bharat phone V2
Jio Bharat phone V2 स्मार्टफोन में जिओ सिनेमा और जियो सावन जैसे एक भी आपको मिल रहे हैं और साथ ही एफएम रेडियो भी सुनने को मिल जाता है,

boAt Smart Ring: बोट की पहली स्मार्ट रिंग लॉन्च मात्र के मात्र10 मिनट बाद हुई ,आउट ऑफ स्टॉक

iPhone 15 Pro specification: सितंबर में सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा एप्पल आईफोन 15 प्रो की लॉन्चिंग डेट आई सामने..

Moto G84 5G:  स्मार्टफोन 108 MP प्राइमरी कैमरे के साथ 1सितंबर को भारत में हो रहा है लॉन्च.

Disclaimer-

नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेगा। धन्यवा

Leave A Reply

Your email address will not be published.