sahara india refund apply online: सहारा रिफंड से जुड़े 10 बड़े सवाल जानिए, रिफंड पोर्टल क्या है

0

sahara india refund apply online; सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2023 Today; Sahara India Refund Helpline Number; sahara india refund form 2023 pdf download; sebi sahara refund form in hindi; sahara india official website; sahara india latest news today; sahara india ka paisa kab milega;

क्या आपका पैसा भी सहारा इंडिया में फंसा हुआ है तो जी न्यूज़ हो सकती है आपके लिए बेहद ही खास साथियों आइए जानते हैं विस्तार से की क्या है सहारा इंडिया से जुड़ी ताजा अपडेट और आपके लिए क्यों है यह खबर खास।सहारा रिफंड में फंसे 10 करोड लोगों का पैसा वापस मिल सकता है रिफंड पोर्टल शुरू कर दिया गया है आइए जानते हैं पूरा प्रोसेसर कि आप अपने पैसों को कैसे वापस ले सकते हैं।sahara india refund apply

सहारा इंडिया में निवेश करने वाले करोड़ों भारतीयों निवेशकों के लिए मंगलवार का दिन बहुत बड़ा और बहुत ही अच्छी खबर लेकर आया है साथियों बता दें कि सहारा इंडिया में करोड़ों लोगों के पैसे फंसे हुए हैं।सहारा इंडिया में लोगों ने अपनी गाढ़ी कमाई का हिस्सा निवेश किया था लेकिन निवेश प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद भी उनका पैसा वापस नहीं मिल रहा है और निवेशक दर-दर भटक रहे हैं

sahara india refund apply:-

sahara india refund applyबता दें कि सहारा इंडिया में चार कोऑपरेटिव सोसाइटीज में निवेश करने वाले 10 करोड़ से अधिक लोगों का पैसा मिलने की पूरी संभावना है मंगलवार के दिन गृह मंत्री अमित शाह ने सहारा इंडिया से पैसे वापस निकालने के लिए सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च कर दिया है। मेरा रिफंड पोर्टल लांच होने के बाद से करोड़ों लोगों के दिल में एक सुकून की राहत आई है और लोगों को आस जगी है कि उनका पैसा वापस मिलेगा।sahara india refund apply

आपको बता दें कि सहारा इंडिया में रिफंड पोर्टल पर आवेदन करने के 45 दिन के अंदर आपके पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे सहारा इंडिया में बिहार झारखंड उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश गुजरात-गुजरात उड़ीसा राज्य के निवेशक ओं की संख्या ज्यादा है।sahara india refund apply

कितने रुपए तक का रिफंड मिलेगा?

आपको बता दें कि आप केवल अभी ₹10 हजार तक का रिफंड ही ले सकते हैं या यूं कहें कि आपको अभी केवल ₹10 हजार तक का ही रिफंड मिलेगा। यदि आपकी जमा राशि 20,000 है तब भी आपको ₹10 हजार का ही रिफंड मिलेगा इस पहले फेज में कुल 1.7 करोड लोग को या सहारा इंडिया में निवेश करने वालों को उनका सारा पैसा मिल जाएगा।sahara india refund apply

सहारा रिफंड की प्रोसेसर क्या है?

  1. सबसे पहले आपको सहारा रिफंड पोर्टल पर जाना है और इसे ओपन कर लेना है।
  2. अब आपको आधार नंबर और इससे जुड़े फोन नंबर दर्ज करने होंगे।
  3. इसके बाद में आपके फोन नंबर पर एक ओटीपी आएगा ओटीपी को भी दर्ज कर देना है।
  4. रजिस्ट्रेशन पूरा करने के बाद निवेशक लॉगिन पर क्लिक करना है।
  5. अब आपको दोबारा से अपने फोन नंबर और आधार कार्ड नंबर दर्ज करने हैं और उसके बाद में ओटीपी दर्ज करनी है।
  6. अब आपके सामने कुछ नियम और शर्तें आ जाएंगी जिन्हें पढ़कर आपको मैं सहमत हूँ पर क्लिक कर देना है।
  7. अब निवेशक की पूरी डिटेल जैसे बैंक खाता नंबर और बैंक का नाम जन्म तिथि यह सब दर्ज करनी है
  8. जैसे ही आप का दावा सफलतापूर्वक प्रस्तुत कर दिया जाता है तो आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आएगा
  9. आपके द्वारा प्रस्तुत किए गए दावे के आधार पर सोसाइटी अगले 30 दिन के अंदर वेरिफिकेशन करेगी
  10. फिर सरकार के अधिकारी अगले 15 दिन में आपके द्वारा जारी किए गए दावे पर कार्यवाही करेंगे
  11. जैसे ही अधिकारियों द्वारा आपका दावा अप्रूवल हो जाता है तो राशि सीधे आपके आधार से जुड़े अकाउंट में भेज दी जाएगी

सहारा रिफंड पोर्टल से जुड़ी कुछ जरूरी बातें?

  1. सहारा रिफंड ह जमाकर्ता करता के पास क्या-क्या डिटेल होनी चाहिए?
  • आधार से जुड़ा एक मोबाइल नंबर
  • जाति प्रमाण पत्र बैंक पासबुक
  • सदस्यता संख्या जमा खाता संख्या
  • e-pan कार्ड यदि आपके द्वारा दावा राशि 50, 000 और इसे अधिक है।

यदि मेरे पास पैन कार्ड नहीं है तो क्या होगा?

  1. यदि निवेशक की दावा राशि 50, 000 और इससे अधिक है तो निवेशक के पास पैन कार्ड होना अनिवार्य है अन्यथा निवेशक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकता।

क्या आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट अनिवार्य है?

  1. जी हाँ निवेशक के पास आधार से जुड़े मोबाइल नंबर और बैंक खाते से जुड़े अकाउंट का होना बहुत ही जरूरी है अन्यथा निवेशक पोर्टल पर अपना दावा प्रस्तुत नहीं कर sahara india refund apply,sahara india refund apply

जमाकर्ता करता आपको रिफंड की राशि कितने दिन में?

  1. जैसे ही जमा करता अपना दावा प्रस्तुत करता है और सरकारी अधिकारी उसके दावे को अप्रूवल कर देते हैं तो जमा करता को 45 दिन के अंदर दावा राशि आधार से जुड़े अकाउंट में आ जाएगी।sahara india refund apply

सहारा इंडिया परिवार क्या है?

  • सहारा इंडिया परिवार एक भारत की बहुत बड़ी फाइनैंशल सर्विसेज कंपनी है आइए सहारा इंडिया के बारे में विस्तार से जानते हैं
  • सहारा इंडिया परिवार भारत की एक फाइनेंसियल सर्विसेज कंपनी है और इस कंपनी को सुब्रत रॉय ने 1978 में बनाया था
  • जिसका हेड क्वार्टर उत्तर प्रदेश लखनऊ में है।
  • सहारा इंडिया परिवार कंपनी किसी समय देश की बड़ी प्राइवेट कंपनियों में से एक हुआ करती थी जिसमें करीब 1500000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते थे
  • रियल स्टेट फाइनेंस मीडिया ऐड हेल्थ केयर हॉस्पिटल रिटेल टेक्नोलॉजी से लेकर स्पोर्ट तक सहारा इंडिया का बिजनेस हुआ करता था आपको बता दें कि,
  • आईपीएल में पुणे वॉरियर्स टीम के मालिक भी सुब्रत राय ही थे,sahara india refund apply

यह भी पढे – Best Car Insurance in India 2023, भारत की 10 सबसे बेस्ट इंश्योरेंस कंपनी कौन-सी है जानिए.

Disclaimer-

नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेगा। धन्यवाद

Tags:-

sahara india refund apply online; सहारा इंडिया लेटेस्ट न्यूज़ 2023 Today; Sahara India Refund Helpline Number; sahara india refund form 2023 pdf download; sebi sahara refund form in hindi; sahara india official website; sahara india latest news today; sahara india ka paisa kab milega;

Leave A Reply

Your email address will not be published.