Traveller 3350 Super मात्र 10 लाख रूपए में लेकर आए 14 सीटर चलता फिरता Ac घर, बड़ी फैमिली बड़ी कार
Traveller 3350 Super: ऑटोमोबाइल कंपनियों की बढ़ती डैम की वजह से अब बड़े परिवार के लिए ज्यादा गाड़ियां खरीदना मुश्किल हो गया है ऐसे में अगर आप बड़े परिवार में रहते हैं और आपको एक बड़ी गाड़ी चाहिए तो आपको बता दे की ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स ने अपनी नई गाड़ी ट्रैवलर लॉन्च की है।
Traveller 3350 Super
Traveller 3350 Super: ऑटोमोबाइल कंपनी ने फोर्स ने अपनी नई गाड़ी ट्रैवलर 3350 सुपर हाल ही में लॉन्च की है यह गाड़ी ट्रैवलिंग के लिए बहुत ही शानदार गाड़ी मानी जा रही है यह मिनी बस और बड़ी कार का नाम भी दिया जा रहा है।
वहीं अगर हम इसकी कीमत की बात करते हैं तो कंपनी द्वारा इस गाड़ी की कीमत बहुत ही काम रखी गई है जितनी कीमत में आप महिंद्रा की बोलेरो खरीदने हैं उसे कम कीमत में फोर्स की है ट्रैवलर 3350 सुपर गाड़ी आपको मिल जाएगी।
Traveller 3350 Super: आईए जानते हैं की सबसे पहले ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स द्वारा लांच की गई अपनी ट्रैवलर 3350 सुपर गाड़ी में कौन-कौन सी फीचर्स दिए गए हैं इसके अलावा यह गाड़ी कितनी कीमत में लॉन्च की गई है और हाल ही में यह अब कितनी कीमत में मिल रही है इस पर कौन-कौन से ऑफर लागू किए गए हैं इन सब की हम आपको जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं।
सबसे पहले आपको बता दे की ऑटोमोबाइल कंपनी फोर्स की यह ट्रैवलर 3350 सुपर गाड़ी अधिकतर ट्रैवलिंग के दौरान उपयोग की जाती है या यह स्कूली बच्चों एवं एंबुलेंस के रूप में भी काम ली जाती है।
क्योंकि यह गाड़ी बहुत ही दमदार और स्पीड में फास्ट है इसलिए इस गाड़ी को एंबुलेंस के उपयोग में भी लिया गया है वही ट्रैवलिंग में यह गाड़ी मिनी बस्सी काम नहीं है क्योंकि इसमें नॉर्मल तरीके से 14 सीट दी गई है।
Traveller 3350 Super Engine
Traveller 3350 Super: सबसे पहले अब हम बात करेंगे फोर्स ट्रैवलर 3350 सुपर गाड़ी की इंजन के बारे में तो आपको बता दे की 2596 सीसी का इंजन दिया गया है इसके साथ यह इंजन 115 HPकी पावर के साथ 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
वहीं अगर हम इस इंजन के साथ गियर बॉक्स की बात करते हैं तो आपको बता दे की गियर बॉक्स में 5 स्पीड गियर दिए गए हैं इसके अलावा एक रिवर्स गियर स्पीड भी दिया गया है।
Traveller 3350 Super: वहीं अगर हम इस फोर्स ट्रैवलर 3350 की टॉप स्पीड के बारे में बात करें तो आपको बता दे की इसकी टॉप स्पीड 140 किलोमीटर प्रति घंटे दी गई है और 17 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज के साथ इस इंजन को शानदार तरीके से बनाया गया है।
वहीं अगर हम इसमें फर्स्ट स्पीड की बात करते हैं तो आपको बता दे की फोर्स की ट्रैवलर मात्र 15 सेकंड में जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गति पकड़ सकती है।
इस ट्रैवलर 3350 गाड़ी में अगर हम फ्यूल टैंक कैपेसिटी की बात करते हैं तो आपको बता दे की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 70 लीटर की दी गई है।
Traveller 3350 Super Price
Traveller 3350 Super: फोर्स ट्रैवलर 3350 सुपर की वेरिएंट में दी गई है जिसका पहला वेरिएंट 9 सीटिंग कैपेसिटी के साथ दिया गया है इसके अलावा 10 सीटिंग कैपेसिटी और 12 सीटिंग कैपेसिटी के साथ दिया जाता है इसके अलावा आखरी और टॉप मॉडल 14 सीटिंग कैपेसिटी के साथ दिया गया है।
वहीं अगर हम कीमत की बात करते हैं तो आपको बता दे की ट्रैवलर 3350 सुपर की कीमत ₹15,33,000 से शुरू होती है और 26 लाख रुपए तक की कीमत में ट्रैवलर 3350 आता है जिसमें अलग-अलग वेरिएंट दिए गए हैं।
सबसे खास बात इस ट्रैवलर 3350 में यह है कि मात्र महिंद्रा बोलेरो की कीमत में आपको एक चलता फिरता ऐसीAc घर मिल जाता है और अगर आपकी फैमिली बड़ी है तो आपको बड़ी साइज 14 सीटर बस भी मिल जाएगी।
5,999 रुपए में खरीदे Motorola का 8GB,RAM और 128GB स्टोरेज वाला 5G स्मार्टफोन,
Rajasthan Safai karmchari Bharti : जाने कब आएंगे एडमिट कार्ड और कब होगा डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन,
Redmi 13c: 6.7 इंच HD + डिस्प्ले के साथ यहां देखें फर्स्ट लुक,
Disclaimer –
नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेग,धन्यवाद
Tag:-
Force Traveller 3350 Super 13 Seater Review, Force Traveller 3350 Super, Force Traveller Review, Force Traveller Super bs6 2023 Model, Force Traveller Speciations, Traveller Super, Traveller 3350, Force Traveller Super, Temp Traveller, force traveller private, force traveller price, small traveller bus, force motors, force traveller 3350 review, force traveller 3350 wider body price, force traveller 3350 delivery van, force traveller 3350 bs6, force traveller 3350 caravan, force traveller 3350 wider body, Traveller 13+D Super