UDGAM RBI Website: UDGAM Portal: बैंक में लावारिस जमा राशि का पता लगाना, अब होगा और भी आसान SBI ने शुरू किया पोर्टल जानें इसके बारे में 18/8..
UDGAM RBI Website: भारतीय रिजर्व बैंक का RBI बैंक ने हाल ही में बैंकों में जमा लावारिस बड़ी राशि के सही मालिक का पता लगाने के लिए एक पोर्टल लॉन्च कर दिया है। इस पोर्टल की मदद से कस्टमर को बैंकों में जमा लावारिस राशि के सही मलिक का पता लगाने में काफी सुहूलियत मिलने वाली है। तो आइए जानते हैं इस होटल के बारे में विस्तार से..
UDGAM Portal Launched: भारतीय रिजर्व बैंक RBI ने हाल ही में बैंकों में जमा पड़ी लावारिस राशि के मालिक का पता ढूंढने के लिए एक पोर्टल जारी किया है भारतीय रिजर्व बैंक ने यह पोर्टल गुरुवार 17 अगस्त को केंद्रीय वेब पोर्टल UDGAM नाम से लांच किया है। इस पोर्टल को आरबीआई द्वारा जनता के उपयोग के लिए तलब किया गया है आरबीआई का कहना है कि लोग एक ही स्थान पर कई बैंकों में अपनी बिना क्लेम की हुई राशि की जानकारी आसानी से जान सकते हैं। UDGAM RBI Website
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शांतिकांत दास ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि इस वेब पोर्टल को लॉन्च कर दिया गया है आरबीआई ने ही इस वेब पोर्टल को डेवलप किया है श्री कांतिलाल दास का कहना है कि इस वेब पोर्टल के माध्यम से आम लोगों को बैंकों में जमा अपने या अपनों की ऐसी जमा राशि का आसानी से पता लगाया जा सकता है जिसके बारे में आप नहीं जानते या फिर भूल चुके हैं।
UDGAM RBI Website
https://udgam.rdi.org.in/ |
UDGAM Portal के फायदे?
इस वेब पोर्टल को भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने यूजर्स के जमा खाते की पहचान करने में मदद मिले इसके लिए लांच किया है। इस पोर्टल के उपयोग से किसी भी बैंक खाते में पड़ी लावारिस जमा राशि का आसानी से पता लगाया जा सकता है भारतीय रिजर्व बैंक ने 6 अप्रैल 2023 को डेवलपमेंट आफ रेगुलेटरी पॉलिसी पर बयान देते हुए कहा था कि वह जल्द ही लावारिस जमा राशि की खोज के लिए एक वेब पोर्टल तैयार कर रहे हैं जिसके माध्यम से देश के किसी भी बैंक में लावारिस पड़ी जमा राशि के मालिक का पता लगाया जा सकता है, UDGAM RBI Website
UDGAM की फुल फॉर्म क्या है?
UDGAM: Unclaimed Deposits – Gateway to Access inforMation इस पोर्टल की मदद से लोगों के कई बैंकों में पड़ी जमा राशि इसके बारे में किसी को पता ही नहीं है को ढूंढने में या यूं कहें की दावा करने में आसानी होगी हालांकि सबसे बड़ा सवाल अब यह उठ रहा है कि यह वेब पोर्टल कम कैसे करेगा और इस पर रजिस्ट्रेशन कैसे होगा। UDGAM RBI Website
इन 7 बैंकों में शुरू होगी UDGAM सर्विस
- State Bank of India,
- Punjab National Bank,
- Dhana Lakshmi Bank limited,
- Central Bank of India,
- South India bank limited,
- DBS Bank India limited,
- City Bank , UDGAM RBI Website
UDGAM पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- सबसे पहले आपको उद्गम की ऑफिशल वेबसाइट पर विकसित करना होगा।
- UDGAM की ऑफिशल वेबसाइट https://udgam.rdi.org.in/ पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद में आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालकर एक स्ट्रांग सा पासवर्ड बनाना होगा।
- अब आपको अपने मोबाइल नंबर या पासवर्ड के साथ इस पोर्टल पर लॉगिन कर लेना है।
- अब आपका उद्गम पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो चुका है। UDGAM RBI Website
Disclaimer-
नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेगा। धन्यवाद