dhirendra krishna shastri live today: बाबा बागेश्वर सरकार को ऐसा क्या दिखाया डॉक्टर विवेक बिंद्रा ने जो बाबा बागेश्वर बोले 5/8/2023

0

dhirendra krishna shastri live today: बाबा कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर सरकार के नाम से प्रसिद्ध है। बाबा कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री हाल ही में दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर पहुँचे वहाँ उनके साथ में डॉक्टर विवेक बिंद्रा भी मौजूद थे।

dhirendra krishna shastri live today: सनातन धर्म के प्रचारक और कथा वाचक श्री कृष्णा धीरेंद्र शास्त्री हाल ही में दिल्ली के ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए पहुँचे वहाँ उनके साथ में जानी-मानी हंसते हुए मोटिवेशनल स्पीकर डॉक्टर विवेक बिंद्रा भी मौजूद थे बता दें कि कुछ समय पहले डॉक्टर विवेक बिंद्रा बाबा बागेश्वर धाम के दरबार में अपने किसी निजी काम से या यूं कहें बाबा से पर्सनल में मिलने गए थे

वहाँ उन्होंने बाबा कृष्ण वीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर सरकार से दिल्ली के इस्कॉन मंदिर आने के लिए उन्हें आमंत्रित किया था बाबा कृष्ण वीरेंद्र शास्त्री ने उनके इस आमंत्रण को स्वीकार करते हुए दिल्ली के इष्ट और कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में अपना महत्त्वपूर्ण समय निकालकर दर्शन के लिए गए वहाँ बाबा कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री के साथ डॉक्टर विवेक बिंद्रा भी मौजूद रहे।dhirendra krishna shastri live today

dhirendra krishna shastri live today

बागेश्वर सरकार बाबा कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री ने इस्कॉन मंदिर के पुजारी श्री प्रभुपाद जी से आशीर्वाद लिया तथा उनसे 30 मिनट की मुलाकात भी की यह मुलाकात बाबा बागेश्वर धाम और डॉक्टर विवेक बिंद्रा तथा मंदिर के पुजारी प्रभु दास जी के बीच हुई थी साथ ही बाबा बागेश्वर सरकार ने मंदिर की देखभाल में अपना संपूर्ण समय देने वाले महंत श्री गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी का भी इसने है लिया।dhirendra krishna shastri live today

बता दें कि बाबा बागेश्वर धाम आए दिन सोशल मीडिया या न्यूज़ चैनल में अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं बाबा बागेश्वर धाम का कहना है कि वह सनातनी को जगाने के लिए तथा सनातन धर्म की रक्षा करने के लिए यह सब कर रहे हैं। dhirendra krishna shastri live today

WhatsApp Contact number Baba Bageshwar

WhatsApp Contact number Baba Bageshwar +918800330912
WhatsApp Contact number Baba Bageshwar +919630313209
WhatsApp Contact number Baba Bageshwar +918120592371
WhatsApp Contact number Baba Bageshwar +918982862921

गीता पाठ करने वालों को मिलेगी फ्री बाइक

दिल्ली स्थित इस्कॉन मंदिर के पुजारी प्रभुपाद जी मैं बाबा बागेश्वर धाम से चर्चा करते समय कि हम चाहते हैं कि गीता का विस्तार करने वाले लोगों को एक ही बाइक भेंट में दी जाए ताकि वे गीता का प्रचार और प्रचार पूरे भारत में कर रखें और आने वाले समय में गीता भारत के प्रत्येक घर में रहे तथा भारत के प्रत्येक घर में गीता का पाठ और पूजा हो ऐसा उनका लक्ष्य है इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए या फिर लक्ष्य को आगे बढ़ाने के लिए गीता का विस्तार करने वाले सभी विस्तार अकों को ईबाइक फ्री में वितरित की जाएगी।

डॉक्टर विवेक बिंद्रा और बाबा कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री ने संपूर्ण मंदिर परिसर का भ्रमण किया और इस दौरान मंदिर में लोगों के साथ में बाबा कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री ने वार्तालाप भी किया तथा गीता के प्रचार और प्रसार पर भी विचार विमर्श हुआ,

साथ ही बाबा कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री ने मंदिर परिसर में स्थित लोगों को गीता का ज्ञान दिया और उन्हें गीता पढ़ने के लिए भी कहा। बाबा कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री ने इस्कॉन मंदिर के दर्शन के बाद डॉक्टर विवेक बिंद्रा को धन्यवाद दिया और कहा कि यदि आप मुझे नहीं बोलते यहाँ आने के लिए तो शायद मैं इतनी अच्छी जगह नहीं आ पाता। dhirendra krishna shastri live today

बागेश्वर धाम बोले डॉक्टर विवेक बिंद्रा बजरंगबली का रूप

dhirendra krishna shastri live today: बता दें कि मंदिर परिसर का भ्रमण करते समय डॉक्टर विवेक बिंद्रा और बाबा बागेश्वर धाम उर्फ कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री ने सबसे बड़ी गीता का दर्शन किया तथा मंदिर की देखरेख करने वाले प्रभु श्री गोपाल कृष्ण गोस्वामी जी महाराज से उन्होंने कहा कि आपके दर्शन तथा मंदिर के दर्शन में डॉक्टर विवेक बिंद्रा ने रामसेतु का काम किया है जहाँ तक मुझे लाने में डॉक्टर विवेक बिंद्रा का एक बड़ा एहसान है यदि वह मुझे यहाँ आने के लिए आमंत्रित नहीं करते

तो शायद मैं यहाँ नहीं आ पाता। बाबा कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री ने डॉक्टर विवेक बिंद्रा की प्रशंसा करते हुए उन्हें रामसेतु या श्रीराम का दूध बता दिया। बाबा कृष्ण देवेंद्र शास्त्री बोले कि विवेक बिंद्रा की वजह से मुझे आपकी कृपा और आपका आशीर्वाद प्राप्त हो गया यह मेरे लिए हनुमान जी से कम नहीं, dhirendra krishna shastri live today

यह भी पढ़ें:- Live location today in Hindi पृथ्वी के चक्कर छोड़ अब जान की तरफ चला चंद्रयान जाने आज..

कब हुई थी इस्कॉन मंदिर की स्थापना

बता दें कि सारी दुनिया में या यूं कहें कि विश्व भर में भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा उनकी लीला और गीता का प्रचार प्रसार करने के लिए इन मंदिरों की स्थापना की गई है स्वामी प्रभु दास ने इस्कॉन मंदिर की स्थापना की थी और इस्कॉन मंदिर की स्थापना के पीछे गीता का प्रचार और प्रसार करने का बहुत बड़ा उद्देश्य है बता दें कि इस्कॉन मंदिर का नाम एक विशेष नाम को जोड़कर रखा गया है

इंटरनेशनल सोसायटी फॉर कृष्ण कांशसनेस इस्कॉन इस आध्यात्मिक संस्थान की स्थापना भक्ति वेदांत स्वामी ने 1966 में न्यूयॉर्क में की थी। बता दें कि उसके बाद में इस मंदिर की स्थापना भारत में 1975 में की गई थी इस मंदिर में विश्व के सबसे ज्यादा श्रद्धालु आते हैं तथा इस्कॉन मंदिर का मुख्य उद्देश्य है गीता को लोगों तक पहुँचाना तथा गीता का प्रचार और प्रसार करना

बाबा कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री ने जीता का प्रचार और प्रसार करने में अपने कदम को आगे बढ़ाते हुए इस्कॉन मंदिर के स्वामी पूज्य श्री प्रभुपाद जी से वचन दिया है कि वह इस कार्य को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग और सहायता देंगे डॉक्टर विवेक बिंद्रा और बाबा कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री की इस मुलाकात का बवाल सोशल मीडिया पर मचा हुआ है।,dhirendra krishna shastri live today

FAQ:-

Q.1 सन्यासी बाबा कौन थे?

Ans- बागेश्वर धाम के सन्यासी बाबा कौन थे। बागेश्वर धाम से जुड़े लोगों की मान्यता है कि या फिर बागेश्वर पीठाधी इसके प्रमुख कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री का मानना है कि दरअसल सन्यासी बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परदादा थे कहा जाता है कि उन्होंने ही बागेश्वर धाम में बालाजी के मंदिर का निर्माण करवाया था बाबा सन्यासी की आसपास के इलाके में काफी मान्यता है और

बाबा सन्यासी के चमत्कार चर्चा उनके इलाकों में काफी होता रहता है लोगों का मानना है कि बाबा सन्यासी भी कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री की तरह ही लोगों की समस्याओं का निदान करते थे और वह भी लोगों का इसी तरह से भला किया करते थे।dhirendra krishna shastri live today

Q.2 बागेश्वर बाबा की उम्र कितनी है ?

बागेश्वर बाबा के नाम से प्रसिद्ध कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री का जन्म 4 जुलाई 1996 में छतरपुर के गाड़ा गाँव में हुआ था और उनकी आयु 26 वर्ष बताइए जा रही है बाबा कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री कथा वाचक और सनातनी धर्म का प्रचार करने का काम करते हैं, dhirendra krishna shastri live today

Q.3 बागेश्वर धाम में संपर्क कैसे करें ?

बागेश्वर धाम में संपर्क करने के लिए बागेश्वर बालाजी के द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है इस नंबर पर आपको खुद बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर के प्रमुख कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री आपकी समस्याओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान करते हैं। बागेश्वर धाम में संपर्क करने के लिए आपको टोल फ्री नंबर 8800330912. इस नंबर के जरिए आप कृष्ण धीरेंद्र शास्त्री से सीधा संपर्क कर सकते हैं, dhirendra krishna shastri live today

Tags-

dhirendra krishna shastri live today, बागेश्वर धाम का व्हाट्सएप नंबर, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जीवन परिचय, Dhirendra Krishna Shastri fees, Dhirendra Krishna Shastri age, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अभी कहां है? ,

Disclaimer-

नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेगा। धन्यवाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.