ideaForge IPO: आइडियाफोर्ज शेयर की कीमतों में पहली बार 94% ,

0

ideaForge IPO: आइडियाफोर्ज शेयर की कीमतों में पहली बार बढ़ोतरी, बीएसई 94% पार निवेशकों की संपत्ति दोगुनी प्रॉफिट बुक करने का समय, शेयर खरीदें, बेचें, या रखें,

ideaForge : शेयर मार्केट में अपनी रुचि रखने वाले और शेयर मार्केट पर प्रतिदिन नजर रखने-रखने वाले और इस बाज़ार में निवेश करने वालों के लिए एक बेहद ही बड़ी अपडेट सामने आ रही है, बता दें कि लंबे समय से घाटे में चल रहे हैं आइडियाफोर्ज टेक्नोलॉजी के शेरों ने आज बड़ी उछाल लगा दी है शेयर बाज़ार में ideaForge टेक्नोलॉजी के शेरों की आज जोरदार एंट्री हुई शेयर BSE पर 1305.10₹ के भाव पर लिस्ट हुआ।

ideaForge टेक्नोलॉजी शेरों में पहली बार इतना चढ़ाव आया है। इससे पहले 26 से 30 जून तक खुले पब्लिक निवेशकों ने जमकर ideaForge टेक्नोलॉजी शेयर में बोली लगाई थी यही वजह रही कि आईपीओ अंतिम दिन 106 गुना बढ़कर बंद हुआ था।आज सुबह अनिल सिंघल ने ideaForge टेक्नोलॉजी की लिस्टिंग पर कहा कि निवेशकों को कुछ समय के लिए 12: 00 ₹100 का स्टॉक बनाए रखना होगा अगर ताजा खरीदारी करनी है तो 1200 सौ रुपए-रुपए के नीचे पिक करना होगा।ideaForge

What is stock Market(शेयर बाज़ार क्या है):-

शेयर बाज़ार की शुरुआत या फिर कहें कि शेयर बाज़ार की स्थापना 18 सो 75 में हुई थी शेयर बाज़ार एक ऐसा बाज़ार है जहाँ पर दो सारी कंपनियाँ एक साथ इकट्ठा होकर अपने माल को बेचती और खरीदी है। शेयर बाज़ार के अनुसार चीजों में बदलाव होता रहता है और मूल्य में उतार चढ़ाव चलता रहता है जिसके चलते यहाँ पर बहुत से लोग अच्छा खासा पैसा कमा लेते हैं तो बहुत से लोग अपना सारा पैसा लगा भी देते हैं।ideaForgo

सिर्फ का मतलब होता है कि आपको किसी कंपनी के शेयर खरीदने हैं यानी कि आप उस कंपनी में पार्टनर बन जाते हैं और यदि वह कंपनी मुनाफे में रहती है तो आपको मुनाफा होगा और यदि वह कंपनी घाटे में जाती है तो आप का घाटा होगा इसका मतलब यह है कि कंपनी का मुनाफा आप का मुनाफा है और कंपनी का घाटा आपका घाटा है,ideaForge

शेयर मार्केट एक ऐसे लोगों का समूह है जिसमें सभी लोग खरीदारी और बिक्री करने वाले होते हैं शेयर मार्केट का उद्देश्य है कि व्यवसाय शेर को स्टॉप जारी रखने वाले और बेचने वाले धन जुटाने वालों की अनुमति देना है। शेयर बाज़ार एक वह स्थान है जहाँ खरीदारी और विक्रेता सार्वजनिक नियमों के अनुसार इकट्ठे होते हैं और खरीदारी में बिक्री करते हैं।ideaForge

शेयर बाज़ार में आप जितने भी पैसे निवेश करते हैं या फिर कहें कि आप जितने केपीसीएस खरीदते हैं और जिस भी कंपनी के शेयर खरीदते हैं उसी कंपनी की मार्केट वैल्यू के अनुसार ही आपका शहर में हिस्सा रहता है और आपको उसी के हिसाब से मुनाफा और नुकसान झेलना पड़ता है और कंपनी की मार्केट वैल्यू के अनुसार ही कंपनी के शेयर की वैल्यू निर्धारित होती है। हालांकि कंपनी के सीएस कीजिए वैल्यू हर समय बदलती रहती है। वर्तमान समय में टेक्नोलॉजी के कारण आप अपने घर बैठे ही शेयर बाज़ार पर नजर रख सकते हो और घर बैठे ही शेयर खरीदे और भेज सकते हो।

When to Invest in Share Market(शेयर बाज़ार में कब निवेश करें):

शेयर बाज़ार में निवेश करने से पहले आपको इस बाज़ार के बारे में संपूर्ण जानकारी होनी जरूरी है जैसे कि शेयर्स क्या है और-और यह बाज़ार किस मेथड पर और किस तरह से काम करता है आपको यह भी जानना जरूरी है कि किस समय और किस कंपनी में कितना पैसा लगाना चाहिए ताकि आपको मुनाफा भी ना हो तो नुकसान भी ना हो जब आपको यह सब चीजें अच्छे से समझ आ जाए तब ही आपको शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए अन्यथा हम आपको सलाह देते हैं कि शेयर मार्केट में आपको निवेश नहीं करना चाहिए,ideaForge

बता दें कि शेयर बाज़ार जोखिमों से भरा बाज़ार है आपको निवेश करने से पहले सोच समझकर निवेश करना चाहिए और अपनी आर्थिक स्थिति को देखकर ही निवेश करना चाहिए हालांकि ऐसा नहीं है कि शेयर बाज़ार में हमेशा नुकसान ही होता है अगर आप शेयर मार्केट को समझ कर और शेयर बाज़ार के नीति नियमों को समझकर शेयर बाज़ार में निवेश करते हैं तो आपको किसी भी प्रकार का घाटा होने की संभावना नहीं रहती है,ideaForge

Disclaimer-

नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेगा। धन्यवाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.