ITR Last date 2023: चूक गए 31 जुलाई, तो अब हो जाएँ सावधान, जाने कितना देना होगा जुर्माना

0

ITR Last date 2023, Last date for filing income tax return in India,  ITR filing last date for individual, वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए आयकर विभाग ने इनकम टैक्स रिटर्न करने की डेडलाइन 31 जुलाई 2020 रखी है।

ITR Last date 2023

यदि आप भी इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं और अभी तक आपने अपनी आइटीआर फाइल प्रोसेसर पूरा नहीं किया है तो अब हो जाइए सावधान क्योंकि इनकम टैक्स विभाग के नए नियमों के अनुसार आईटीआर वित्तीय वर्ष 2023 2024 डेटलाइन डेडलाइन 31 जुलाई 2023 रखी गई है यदि आप सरकारी नियमों से बचना चाहते हैं और आप आयकर विभाग द्वारा आशियाना भरने के जुर्माने से बचना चाहते हैं तो इस काम को जल्द से जल्द मिलता लीजिए, ITR Last date 2023

यदि आप भी इनकम टैक्स रिटर्न आइटीआर के दायरे में आते हैं और आपने अभी तक अपना इनकम टैक्स रिटर्न प्रोसेसर पूरा नहीं किया है तो आपको बता दें कि अब आपके पास मात्र 1 दिन का समय बचा है क्योंकि सरकार के नियम अनुसार आइटीआर भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है, ITR Last date 2023

यदि आप सरकार द्वारा निर्धारित जुर्माने से बचना चाहते हैं तो अपना आइटीआर आज ही भर दें बताने की सरकार और आइटीआर इनकम टैक्स रिटर्न विभाग ने साफ कर दिया है कि अब आइटीआर भरने की तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।यदि अपना आइटीआर रिटर्न 31 जुलाई 2023 से पहले नहीं भरते हैं तो आपको अपना आइटीआर भरने का मौका तो मिलेगा परंतु साथ ही आपको कई सारे नुकसान भी हो सकते हैं सरकार आप से भारी जुर्माना भी ले सकती है।ITR Last date 2023

31 जुलाई के बाद कितना लगेगा जुर्माना?

यदि आपने भी अपना आईटीआर प्रोसेसर पूरा नहीं किया है तो अब हो जाइए सावधान आपको बता दें कि सरकार द्वारा जारी की गई। डेटलाइन के बाद यदि आप अपना इनकम टैक्स रिटर्न करते हैं तो आपको देना होगा भारी जुर्माना। यदि आप इंडिविजुअल टैक्सपेयर है और आपकी सालाना आय ₹5 लाख रुपए तक है तो आपको ₹5000 जुर्माना के रूप में देने होंगे और यदि आप की सालाना आय ₹5 लाख से अधिक है, तो आपको ₹10, 000 का जुर्माना देना होगा। बता दें कि डेडलाइन के बाद भी आपको आइटीआर भरने का मौका मिलेगा और यह मौका 31 दिसम्बर 2023 तक रहेगा।ITR Last date 2023

नया रिजीम टैक्स स्लैब

  • 0 से 3 लाख तक 0 फीसदी,
  • 3 से 6 लाख तक 5 फ़ीसदी,
  • 6से 9 लाख तक 10 फीसदी,
  • 9 से 12 लाख तक 15 फीसदी,
  • 12 से 15 लाख तक 20 फ़ीसदी,
  • 15 से अधिक लाख तक 30 फीसदी,

पुराना इनकम टैक्स स्लैब

  • 2.5लाख तक 0 फीसदी,
  • 2.5 से 5 लाख तक 5 फीसदी,
  • 5 लाख से 10 लाख तक 20 फीसदी,
  • और 10 लाख से अधिक पर 30%,

आईटीआर भरते समय ध्यान दें

  • सही फॉर्म को चुने।ITR Last date 2023
  • आईटीआर भरते समय इनकम की सही जानकारी दें।
  • इनकम टैक्स में छूट प्राप्त और टैक्स फ्री इनकम की गलत जानकारी ना दें।
  • अपनी सभी पर्सनल जानकारी को सही से भरें।
  • टैक्स रिटर्न को वेरीफाई जरूर कर ले। ITR Last date 2023
  • फार्म नंबर 2AS को जरूर डाउनलोड कर ले। अपनी इनकम से उसका मिलान करें।

घर बैठे आईटीआर फाइल कैसे करें

  • सबसे पहले आपको आयकर विभाग की वेबसाइट (http://eportal.incometax.gov.in/) पर जाना होगा।
  • अब आपको होम पेज पर यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन कर लेना है।
  • अब आपको डेस्कटॉप पर ही फाइल आयकर रिटर्न आयकर रिटर्न दाखिल करें जैसे ऑप्शन दिखाई देंगे आपको एक पर क्लिक कर ना है।ITR Last date 2023
  • अब आपको एसेसमेंट वित्तीय वर्ष का चयन करना होगा जैसे 2023 24 पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपके सामने आइटीआर फाइलिंग करने का तरीका चुने और ऑनलाइन वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको अपनी वार्षिक आय और टीडीएस के हिसाब से अपने आयकर फॉर्म को चुनना होगा और उस पर क्लिक कर देना है।ITR Last date 2023
  • अब आपसे आपके कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे जाएंगे जिन्हें आप आइटीआर भरते समय अपने पास रखें।
  • अब आपको स्क्रीन पर कुछ जैक बॉक्स दिखाई देंगे जो भी सवाल आप पर लागू होते हैं उन सब को चेक कर देना है और आगे बढ़ जाना है।
  • डॉक्यूमेंट के मुताबिक अपनी आए और कटौती का ब्यूरो अलग-अलग कैटेगरी में भरना होगा।

यह भी पढे:- what is life insurance policy in Hindi:जीवन बीमा पॉलिसी क्या होती है आइए जानते हैं, इन 10 आसान से सवालों से

ITR 2023-24

जैसा कि आपको पता ही होगा कि आईटीआर भरने की अंतिम तिथि 31 जुलाई रखी गई है यदि आप भी आईटीआर के दायरे में आते हैं और आपने अभी तक अपना आइटीआर रिटर्न नहीं किया है तो आपको बता दें कि अब आपको भारी जुर्माना देना पड़ सकता है

क्योंकि आयकर विभाग के नियम अनुसार यदि आप अपना आइटीआर रिटर्न 31 जुलाई तक नहीं करते हैं, ITR Last date तो आपको 5000 से लेकर 50000 तक का जुर्माना देना पड़ सकता है यदि आप इस जुर्माने से बचना चाहते हैं तो अभी आपके पास में 1 दिन का समय बचा है और आप अपना आइटीआर फॉर्म मात्र 15 मिनट में भर सकते हैं

तो अभी भी आपके पास में समय है आप अपना आइटीआर रिटर्न कर सकते हैं हमारे द्वारा नीचे दी जा रही जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आइटीआर भरने के स्टेप को स्टेप बाय स्टेप पूरा करके अपना आईटीआर घर बैठे भर सकते हैं तो अब देर मत कीजिए और अपना आइटीआर रिटर्न जल्दी से कर दीजिए।ITR Last date 2023

Disclaimer-

नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेगा। धन्यवाद

Tags:-

ITR Last date 2023,  Last date for filing income tax return in India,  ITR filing last date for individual, itr return last date in hindi, ITR 2023-24,  Income Tax portal,

Leave A Reply

Your email address will not be published.