Samsung Z Fold 5 price in India: Samsung Galaxy Z Fold 5 or Galaxy Flip 5 भारत में लॉन्च हुए सैमसंग के दो फोल्डेबल स्माटफोन, जानिए जाने क्या है कीमत

0

Samsung Z Fold 5 price in India:Samsung Galaxy Z Fold 5 or Galaxy Flip 5, भारत में लॉन्च हुए सैमसंग के दो फोल्डेबल स्माटफोन, जानिए जाने क्या है कीमत, , samsung z fold 5 release date in india,

दुनिया की जानी मानी कंपनियों में अपना नाम रखने वाली एक ब्रांड samsung में अपनी होम कंट्री साउथ कोरिया में 26 जुलाई को दुनिया के अब तक के सबसे धांसू दो फोल्डेबल फोन को लॉन्च कर दिया है आपको बता दें कि दो फोन एक साथ और वह भी फोल्डेबल लांच करने वाली सैमसंग दुनिया की एकमात्र पहली कंपनी है यदि आप भी फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं तो आइए जानते हैं सैमसंग के इन फोल्डेबल फोंस के बारे में विस्तार से

ब्रांड सैमसंग का कहना है कि इन फोल्डेबल फोन को बेहद ही लेटेस्ट डिजाइन में अपग्रेड किया गया है और साथ ही इन फोल्डेबल फोन में कंपनी ने कुछ नए और शानदार फीचर भी अपडेट किए हैं।

Samsung Z Fold 5 price in India साथ में यदि आप भी एक फोल्डेबल फोन खरीदना चाहते हैं तो आज का हमारा यह ब्लॉग पोस्ट आपके लिए बेहद स्पेशल हो सकता है।

Samsung Z Fold 5 price in India

Samsung galaxy z fold 5 or Galaxy Flip 5: हाल ही में सैमसंग में अपने दो फोल्डेबल फोन को दुनिया के साथ-साथ भारत में भी लॉन्च कर दिया है और साथ ही इन दोनों फोंस की कीमत का ऐलान भी भारतीय बाज़ार में कर दिया गया है आपको बता दें कि सैमसंग जेड ओल्ड 5 को कंपनी ने 3configuration लॉन्च किया है आइए जानते हैं विस्तार से इन फोन की भारतीय बाज़ार में कीमत और चाहे स्पेशल फीचर, Samsung Z Fold 5 price in India

Samsung Galaxy Z Fold 5 or Galaxy Z flip 5, क्या है स्पेसिफिकेशन

Samsung Z Fold 5 price in India- साउथ कोरिया की एक कंपनी samsung में अपने दो फोल्डर बन फोन को इस बार कुछ विशेष फीचर के साथ में दुनिया के बाज़ार में उतारा है यह फोल्डर लॉक स्टाइल में मुड़ने वाले फोन है। Galaxy Z Fold में 7.5इंच का QXGA और डायनामिक AMOLED और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ लांच किया गया है जो इस फोन को बेहद ही मजबूत और शानदार बनाता है यह फोन एंड्राइड 13 पर आधारित है और इसका सॉफ्टवेयर OneUI 5.1.1 का प्रोसेसर दिया जा रहा है जोकि सैमसंग के अब तक के फोल्डेबल फोन में नहीं था यह फोन का एक नया और बेहतर फीचर है, Samsung Z Fold 5 price in India

Galaxy Flip 5 केस्पेसिफिकेशन

एक ब्रांड सैमसंग में इस फोन में उड़ने वाला 7.6 inc का फुल HD इन फिक्स प्रोफ़ेसर डिस्प्ले के अंदर दिया है साथी इस फोन का डिस्प्ले सुपर पॉवर डिस्प्ले बताया जा रहा है और यह फोन android 13 पर सुपर काम करता है। तथा इसका प्रोसेसर सॉफ्टवेयर OneUI 5.1.1 पर काम करता है।Samsung Z Fold 5 price in India

कैमरा क्यों है खास

Samsung Z Fold 5 price in IndiaGalaxy Z fold 5 मैं यदि कैमरे की बात करें तो कंपनी ने इस फोन में बेहद ही गजब के कैमरे दिए हैं 50 MP प्रायमरी सेंसर के साथ पारा एमपी अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 10MP टेलिफोटो लेंस के साथ में कंपनी ने इस फोन को बाज़ार में उतारा है।Samsung Z Fold 5 price in India

Galaxy Z Fold 5 इस फोन में भी कंपनी ने 4mp अंडर डिस्पले सेल्फी कैमरा लेंस दिया है और साथ ही 10 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है जो इसके सेल्फी को बेहद ही शानदार बना देता है।

बैटरी स्पेसिफिकेशन

यदि बैटरी की बात करी जाए तो कंपनी ने अपने इस इन दोनों ही फोल्डेबल फोन में शानदार बैटरी दी है और साथ ही कंपनी का कहना है कि फोन का बैटरी बैकअप भी बेहद ही शानदार रहने वाला है गैलेक्सी j2 फोल्डर फाइल में कंपनी ने 4400 एमएएच की बैटरी तथा गैलेक्सी ज फ्लिप 5 में कंपनी ने 3700 बैटरी दी है। जोकि इन दोनों ही फोन स्कोर बेहद क्षमता प्रदान करती है। बता दें कि कंपनी ने इन दोनों फोंस के साथ में 25W का फास्ट चार्जर टाइप-सी दिया है। फोल्डेबल फोन की क्षमता के अनुसार यह एक फास्ट चार्जर है और फास्ट वायरलेस चार्जर 2.0 पावर शेयर का सपोर्ट दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-infinix gt 10 pro 5g price in india launch date: इनफिनिक्स ने लांच किया नया स्मार्टफोन नथिंग टू को ..

FAQ:-

Q.1 क्या सैमसंग फोल्ड सफल है
Ans- सैमसंग कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर खुलासा करते हुए लिखा कि सैमसंग ने उद्योग में सन 2021 में 10 मिलियन फोल्डेबल फोन भेजें हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि इन 10 मिलियन फोंस में से कितने फोन दिखे लेकिन कंपनी का कहना है कि इन सभी फोल्डेबल फोन की बिक्री 70% रही यानी कि यह माना जा सकता है कि सैमसंग फोल्डेबल फोन है या यूं कहें कि गैलेक्सी ज फ्लिप सीरीज फोल्डेबल्स को मुख्यधारा में ले जा रही है।Samsung Z Fold 5 price in India

Q.2 फ्लिप फोन इतना लोकप्रिय क्यों है
Ans- फ्लिप फोन की लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण यह बताया जा रहा है कि युवा पीढ़ी के बीच फ्लिप फोन के अधिक लोकप्रिय होने का मुख्य कारण है सोशल मीडिया सोशल मीडिया पर फ्लिप फोन की वीडियो और फोटोस बहुत ज्यादा वायरल हो रही है जिसकी वजह से यह फोन लोकप्रिय बनता जा रहा है मुख्य रूप से टिकटों पर प्रभावशाली हस्तियों और जाने-माने लोग इस फोन से वीडियो और फोटो शेयर कर रहे हैं।Samsung Z Fold 5 price in India

Disclaimer-

नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेगा। धन्यवाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.