Triumph speed 400: 2.3 लाख रुपए में हुई लॉन्च, जाने फ्यूल

0

Triumph Speed 400: 2.36 लाख रुपए में हुई लॉन्च, जाने फ्यूल कैपेसिटी टिक टॉक सीट हाइट रियल ब्रेक इंजन ट्रांसमिशन आदि। बजाज ट्रायम्फ की पार्टनरशिप में पहली,

पहली 10,000 बुकिंग पर बाइक 2.36 रुपए में मिलेगी, जिसमें स्पीड टॉप स्केप क्लासिक 350 से सिर्फ ₹2000 महंगी हो जाएगी इसकी कीमत।

बजाज ऑटो और ट्रायम्फ की पार्टनरशिप में डिवेलप स्पीड 400 को आज यानी 5 जुलाई 2023 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की इस पहली मेक इन इंडिया बाइक-बाइक की कीमत 2.23रु रखी गई है। पैन इंडिया एक्सेस रूम के अनुसार

बता दें कि इससे पहले यह बाइक कई देशों में पहले ही लांच कर दी गई है ट्रायंफ 402 को दुनिया के सामने पेश किए जाने के एक हफ्ते बाद अब इस बाइक को भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है Triumph Speed 400 की कीमत 2.36 रुपए एक्सेस रूम भारत है स्क्रैम्बलर 400x को भारत में बाद में लांच किया जाएगा।

Triumph Speed 400: details & rivals:-

Triumph Speed 400 को ताकत देने के लिए एक 398.5 cc का लिक्विड कूल्ड DOHC सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जा रहा है। इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स के साथ ट्यून किया गया है। ये 8, 000 rpm पर 40hp और 6.500rpm पर 37.5Nm बनाता है।

Triumph Speed 400 नए इंजन को TR सीरीज नाम दिया गया है और 6स्पीड गियरबक्से से जुड़ा है आउटपुट आंकड़े केटीएम 390s से जोड़े जा रहे हैं।

दोनों को डिजाइन बाइक निर्माता ने लाइन अब मैं बड़े मॉडल से प्रेरित किया है और अपेक्षाकृत सस्ती कीमत के बावजूद भी फिट और फर्निशिंग काफी प्रीमियम रखी गई है। इन दोनों बाइक स्कोर DG एनालॉग डिस्प्ले का उपयोग किया गया है, जो इतनी सस्ती बाइक में काफी दुर्लभ सुविधा है।

Triumph Speed 400 और स्क्रैम्बलर 400X फीचर:-

बता दें कि कंपनी ने इन दोनों बाइक्स को ट्यूबलर स्टील से बने हाई ब्रेड स्पाइल पेरीमीटर फ्रेम में तैयार किया गया है, और कंपनी का कहना है कि दोनों बाइक्स को एक डेडीकेटेड चेसिस और स्पेशल सेटअप के साथ बाज़ार में उतारा गया है Triumph Speed 400 के फ्रंट और रियर में 17 इंच का  स्क्रैम्बलर 400x के फ्रंट में 20 इंच और रियल में 18-इंच का अलॉय व्हील दिया गया है।Triumph Speed 400

फीचर्स:- की बात करें तो दोनों बाइक में ऑल-LED लाइटिंग, स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल-चैनल एबीएस, एक इम्मोबिलाइजर, एक असिस्ट क्लच, एक टाइप-C चार्जिंग पोर्ट और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटेशन दिए गए हैं। इसके साथ ही एक एनालॉग टैकोमीटर दिया गया है, जिसके बगल में स्क्रीन पर एक डिजिटल टैकोमीटर, एक गियर पोजीशन इंडिकेटर दिए गए हैं।Triumph Speed 400

2.33 लाख रुपये की कीमत पर, ट्रायम्फ स्पीड 400 अपने प्रतिद्वंद्वियों जैसे KTM_390 ड्यूक (2.87 लाख रुपये) , बीएमडब्ल्यू G 310 आर (2.98 लाख रुपये) , RI इंटरसेप्टर 650 (3.03 लाख रुपये-3.32 लाख रुपये) कीमत और फीचर्स के मामले में  इन सभी बाइक्स को पीछे छोड़ देती है,

ट्रायंफ स्पीड 400 की बुकिंग शुरू

कंपनी ने अपनी दोनों बाइक्स की बुकिंग ऑफिशियल वेबसाइट पर शुरू कर दी है पायल ₹2000 में बाइक बुक करा सकते हैं जो कि फुल रिफंडेबल है।भारत में अभी इस बाइक की बुकिंग के लिए स्पेशल छूट दी जा रही है बाइक कंपनी का कहना है कि प्रथम दस हजार बुकिंग करने वाले व्यक्तियों को 2 से ₹5000 तक की छूट दी जाएगी और बुकिंग राशि रिफंडेबल भी रहेगी

Disclaimer-

नमस्कार प्रिय पाठकों इस वेबसाइट trendupdatetak.co.in का किसी भी प्रकार से केंद्र सरकार राज्य सरकार तथा किसी सरकारी संस्था से कोई लेना देना नहीं है। हमारे द्वारा सभी जानकारी विभिन्न सम्बंधित योजनाओं की आधिकारिक वेबसाइट तथा समाचार पत्रों से एकत्रित की जाती है। इन्हीं सभी स्रोतों के माध्यम से हम आपको सूचनाएँ प्रदान करते हैं। हम आपको अंतिम निर्णय लेने से पहले सम्बंधित योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह देते हैं। हमारा सुझाव है कि प्रतिदिन की नई जानकारी को अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सत्यापित कर लें। हमारा उद्देश्य केवल आपको सही और सटीक जानकारी प्रदान करने का प्रयास रहेगा। धन्यवाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.